Dark Mode
  • day 00 month 0000
CJI गवई की मां RSS के कार्यक्रम में नहीं होंगी-जानें क्या बताई वजह?

CJI गवई की मां RSS के कार्यक्रम में नहीं होंगी-जानें क्या बताई वजह?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित होने वाले शताब्दी कार्यक्रम में CJI गवई की मां कमलताई गवई शामिल नहीं होंगी। CJI गवई की मां ने अपने स्वास्थ्य और विवादों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि वह इस RSS कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नहीं जाएंगी। उन्होंने एक खुले पत्र में कहा कि 84 साल की उम्र और चिकित्सकीय परामर्श के कारण इस समारोह में भाग लेना उनके लिए संभव नहीं है।

 

जानकारी के मुताबिक CJI गवई की मां ने पत्र में लिखा कि उनका पूरा जीवन डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा और विपश्यना आंदोलन को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में भाग लेने का मतलब उनकी विचारधारा बदलने का संकेत नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वह RSS कार्यक्रम में जातीं, तो केवल आंबेडकरवादी विचारों और संवैधानिक मूल्यों पर ही बात करतीं।

 

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में शामिल न होने का निर्णय कमलताई गवई ने आरोपों और बदनामी के कारण लिया। जैसे ही इस RSS कार्यक्रम की खबर सार्वजनिक हुई, कई लोगों ने न केवल CJI गवई की मां बल्कि उनके दिवंगत पति, बिहार के पूर्व राज्यपाल दादासाहेब गवई पर भी आलोचना शुरू कर दी। इस स्थिति को देखते हुए कमलताई गवई ने घोषणा की कि वह 5 अक्टूबर के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।

 

CJI गवई के छोटे बेटे और भाई डॉ. राजेंद्र गवई ने भी इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि परिवार की परंपरा रही है कि अलग-अलग विचारधारा के कार्यक्रमों में शामिल होकर वंचित वर्गों के मुद्दों को उठाया जाता रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि RSS कार्यक्रम में शामिल होने का मतलब विचारधारा बदलना नहीं है और रिश्तों में भाईचारे और दोस्ती बनी रहेगी।

 

कमलताई गवई ने अपने पत्र में बताया कि उनके पति जानबूझकर विपरीत विचारधारा वाले संगठनों के कार्यक्रमों में शामिल होते थे और वंचित वर्गों के मुद्दे उठाते थे, लेकिन कभी भी उनके हिंदुत्व को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर वह RSS कार्यक्रम में मंच पर होतीं, तो केवल आंबेडकरवादी विचारधारा को ही सामने रखतीं।

 

इस प्रकार, CJI गवई की मां ने स्वास्थ्य और परिवार पर लगे आरोपों के चलते स्पष्ट कर दिया कि वह महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित होने वाले RSS कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके निर्णय का उद्देश्य विवाद से बचना और अपने जीवन मूल्यों के प्रति अडिग रहना है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?