
नासिक में दरगाह हटाने पर बवाल, पथराव में 21 पुलिसकर्मी घायल
-
Priyanka
- April 16, 2025
नासिक में अवैध दरगाह हटाने पहुंची टीम पर पथराव, 21 पुलिसकर्मी घायल, तनाव गहराया
महाराष्ट्र के नासिक शहर में बीती रात उस वक्त माहौल गरमा गया जब नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम अवैध दरगाह हटाने पहुंची। यह कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई, काठे गली इलाके में अचानक भीड़ उमड़ पड़ी और पथराव शुरू कर दिया गया। इस हमले में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचा।
नासिक नगर निगम ने इस दरगाह को पहले ही अवैध घोषित करते हुए 1 अप्रैल को नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद निर्माण नहीं हटाया गया, जिसके चलते कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान इलाके की बिजली आपूर्ति अचानक बाधित हो गई, जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया।
नासिक पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और टीम को मौके से पीछे हटना पड़ा। फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी तेज कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि नासिक शहर में इस दरगाह को लेकर विवाद फरवरी से जारी था, जब कुछ हिंदू संगठनों ने इसे हटाकर वहां हनुमान मंदिर बनाने की मांग की थी। उस दौरान पुलिस ने कई साधु-संतों को भी हिरासत में लिया था ताकि शांति बनी रहे।
प्रशासन का कहना है कि किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अब पथराव करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
For more articles visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..