CBSE Board Exam: CBSE ने जारी किया 10 और 12 बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब से है शुरू
- Renuka
- November 21, 2024
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए तिथि पत्र जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आरंभ होंगी। कक्षा 10 की परीक्षा 18 मार्च 2025 तक और कक्षा 12 की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक संपन्न होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी।
CBSE ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) डॉ. संयम भारद्वाज (Dr. Sanyam Bhardwaj) ने बताया कि कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 12 की परीक्षा की डेटशीट को प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस डेटशीट में 40,000 अलग-अलग विषय संयोजनों का ध्यान रखा गया है, ताकि छात्रों को एक ही दिन दो विषयों की परीक्षा का सामना न करना पड़े।
छात्रों को मिलेगा पूरा समय
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने कहा कि- इस बार जारी की गई डेट शीट छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। वे अब पहले से ही अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा के तनाव से उबरने में मदद मिलेगी और वे बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इसके साथ ही छात्रों के परिवार और शिक्षक गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपने यात्रा कार्यक्रम को भी योजना के अनुसार व्यवस्थित कर सकेंगे । वहीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा 86 दिन पहले की गई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 23 दिन पहले है।
अटेंडेंस होना अनिवार्य
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए स्कूल में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। बोर्ड ने पहले बताया था कि केवल मेडिकल आपात स्थितियों, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी, और अन्य गंभीर कारणों के तहत ही छात्रों को उपस्थिति में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके लिए छात्रों को आवश्यक दस्तावेज़ अपने स्कूल में जमा करने होंगे।
परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी
सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज (Dr. Sanyam Bhardwaj) ने जानकारी देते हुए बताया कि- कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। और पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं भी 15 फरवरी को इंग्लिश के पेपर के साथ प्रारंभ की जाएगी। बता दें कि इस बार सीबीएसई ने पिछले कुछ वर्षों से चली आ रही परंपरा को बदलते हुए, महत्वपूर्ण और बड़े विषयों की परीक्षाएं पहले आयोजित करने का निर्णय लिया है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..