Dark Mode
  • day 00 month 0000
bihar shocking case : 4 साल पहले महिला की हुई थी मौत, पति-ससुर ने काटी जेल, जिंदा घूमती मिली महिला

bihar shocking case : 4 साल पहले महिला की हुई थी मौत, पति-ससुर ने काटी जेल, जिंदा घूमती मिली महिला

bihar shocking case : बिहार (Bihar) के आरा से एक चौंकाने (shocking) वाला मामला सामने आया है। जिसमें चार साल पहले दहेज हत्या (dowry murder) के आरोप में मृत घोषित की गई महिला अचानक (suddenly) जिंदा मिली है। वहीं हैरानी की बात यह है कि उसका पति और ससुराल वाले इस मामले में चार साल से जेल की सजा काट रहे हैं। और उसने अब दूसरे व्यक्ति (another person) से शादी कर ली है।

 

क्या था पूरा मामला ?
बिहार (Bihar) के आरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें चार साल पहले (four years ago) एक महिला को दहेज हत्या के मामले (dowry murder case) में मृत घोषित किया गया था, लेकिन अब वह जिंदा मिली है। यह महिला (woman) अब किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी करके रह रही है। इस मामले में उसके पहले पति (husband) और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप था, और वे चार साल तक जेल में रहे हैं, लेकिन अब जमानत पर बाहर हैं। जब उन्हें यह पता चला कि जिस महिला की हत्या के आरोप में वे जेल में थे, वह अब जिंदा है, तो उन्होंने तुरंत (immediately) पुलिस (police) को इसकी सूचना दी।

 

जानकारी के मुताबिक इस महिला की शादी पहले बहुआरा छपरा (Bahuara Chapra) में हुई थी। जहां वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके चली गई, लेकिन वहां भी परेशानियां खत्म नहीं हुईं। महिला ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि पिता उसके साथ गलत संबंध बनाने की कोशिश करता था। पिता के उत्पीड़न (harassment) से तंग आकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया और आरा स्टेशन पहुंची। लेकिन वहां एक व्यक्ति ने उसकी जान बचाई जिसके बाद उस महिला (woman ने उसी से शादी कर ली।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?