Dark Mode
  • day 00 month 0000
रेलवे का बड़ा तोहफा: आने-जाने का टिकट साथ लेने पर 20% छूट

रेलवे का बड़ा तोहफा: आने-जाने का टिकट साथ लेने पर 20% छूट

भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों के लिए शानदार ऑफर लाया है। अब अगर कोई रेल यात्री आने-जाने दोनों का टिकट एक साथ बुक करेगा, तो उसे वापसी टिकट के बेस किराए पर सीधी 20% छूट मिलेगी। इस नई स्कीम का नाम है "राउंड ट्रिप पैकेज", जो खासतौर पर त्योहारों में भीड़ कम करने और लोगों को आरामदायक यात्रा देने के लिए शुरू की गई है।

 

त्योहारों की भीड़ में राहत

दिवाली, छठ, दशहरा जैसे त्योहारों के समय देशभर के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ होती है। कई रेल यात्री लंबा सफर खड़े-खड़े करने को मजबूर हो जाते हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने "राउंड ट्रिप पैकेज" लॉन्च किया है। अब आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर न सिर्फ 20% छूट मिलेगी, बल्कि भीड़ भी अलग-अलग तारीखों में बंट जाएगी।

 

कैसे मिलेगा 20% छूट का फायदा

रेलवे के मुताबिक, यह छूट सिर्फ उन रेल यात्रियों को मिलेगी, जो आने-जाने का टिकट एक ही नाम और डिटेल्स के साथ बुक करेंगे। दोनों टिकट एक ही क्लास और एक ही स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) के होने चाहिए।

  • आने का टिकट: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025
  • वापसी का टिकट: 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025

इन तिथियों के बीच दोनों टिकट बुक करने पर वापसी टिकट के बेस किराए में 20% छूट दी जाएगी।

 

टिकट बुकिंग का तरीका

इस रेलवे ऑफर का लाभ उठाने के लिए पहले आने का टिकट बुक करना होगा और फिर "कनेक्टिंग जर्नी फीचर" से वापसी का टिकट लिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि वापसी टिकट बुक करते समय एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) का नियम लागू नहीं होगा। टिकट केवल ऑनलाइन (IRCTC वेबसाइट/ऐप) या रिजर्वेशन काउंटर से ही बुक किए जा सकते हैं।

 

इन नियमों का रखना होगा ध्यान

  • दोनों टिकट कन्फर्म होने चाहिए, वेटिंग या RAC पर छूट नहीं मिलेगी।
  • टिकट में बदलाव या रिफंड की सुविधा नहीं होगी।
  • वापसी टिकट पर कोई अन्य छूट, वाउचर, पास, PTO या रेल ट्रैवल कूपन लागू नहीं होगा।
  • यह ऑफर सभी क्लास और सभी ट्रेनों में लागू है, जिसमें स्पेशल ट्रेनें (Trains on Demand) भी शामिल हैं।
  • Flexi Fare वाली ट्रेनों में यह सुविधा नहीं होगी।

 

रेल मंत्री का बयान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि इस राउंड ट्रिप पैकेज से त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ अलग-अलग तारीखों में बंट जाएगी। खास ट्रेनों का दोनों तरफ से सही उपयोग होगा और रेल यात्री आसानी से टिकट ले पाएंगे। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि इस 20% छूट का लाभ जरूर उठाएं।

 

सफर अब होगा सस्ता और आरामदायक

अगर आप त्योहारों में घर जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह रेलवे का बड़ा तोहफा आपके लिए है। आने-जाने का टिकट एक साथ लेकर न सिर्फ आप 20% छूट पा सकते हैं, बल्कि भीड़ से भी बच सकते हैं। भारतीय रेलवे ने इस ऑफर के लिए मीडिया, प्रेस और स्टेशनों पर बड़े स्तर पर प्रचार शुरू कर दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री इसका फायदा उठा सकें।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?