Dark Mode
  • day 00 month 0000
जयपुर में ऑपरेशन वज्र प्रहार का बड़ा एक्शन: कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, सैकड़ों बदमाश गिरफ्तार

जयपुर में ऑपरेशन वज्र प्रहार का बड़ा एक्शन: कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, सैकड़ों बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस (Jaipur Police) कार्रवाई में एक बार फिर बड़ा एक्शन देखने को मिला है। राजस्थान पुलिस ने डीजीपी राजीव शर्मा (DGP Rajiv Sharma) के निर्देश पर ऑपरेशन वज्र प्रहार (Operation Vajra Prahar) चलाकर 8 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान 529 पुलिस टीमों ने 4056 ठिकानों पर दबिश देकर करीब 1758 वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

राजस्थान में अपराधियों की धरपकड़ के लिए जयपुर में क्राइम कंट्रोल ऑपरेशन डीजीपी राजीव शर्मा ने प्रदेश के सभी आईजी रेंज को निर्देश दिए थे। इसके तहत जयपुर रेंज में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। जयपुर पुलिस ऑपरेशन में कई वांछित और खतरनाक बदमाश पकड़े गए। ऑपरेशन वज्र प्रहार की कार्रवाई आईजी रेंज राहुल प्रकाश (IG Range Rahul Prakash) की अगुवाई में की गई।

 

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ऑपरेशन वज्र प्रहार (Operation Vajra Prahar) के तहत 2484 पुलिसकर्मियों को 529 टीमों में बांटा गया था। 8 जिलों में इन टीमों ने मिलकर राजस्थान क्राइम कंट्रोल का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया। जयपुर पुलिस कार्रवाई में 4056 ठिकानों पर छापेमारी की और भारी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी की।

 

ऑपरेशन वज्र प्रहार (Operation Vajra Prahar) रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार करीब 1758 बदमाशों में से 214 पर पहले से मुकदमे दर्ज थे। इनमें से 32 आरोपी महिला अपराधों में वांटेड थे जबकि 59 पर गंभीर अपराधों के आरोप थे। इतना ही नहीं, 20 इनामी अपराधियों को भी पुलिस ने दबोच लिया।

 

जयपुर में अपराधियों की धरपकड़ के दौरान राजस्थान पुलिस ने 197 नए मामले भी दर्ज किए। इस एक्शन से साफ है कि पुलिस किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है। यह ऑपरेशन आने वाले दिनों में बाकी जिलों में भी जारी रहेगा।

 

जयपुर में ऑपरेशन वज्र प्रहार (Operation Vajra Prahar) की यह बड़ी कामयाबी साबित करती है कि जब राजस्थान पुलिस ठान ले तो अपराधियों की कोई जगह नहीं बचती। इस कार्रवाई से पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?