Rajasthan Politics: राजकुमार रोत ने अमित शाह से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात
- Anjali
- December 16, 2024
Rajasthan News: इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र के चलते बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत दिल्ली में हैं। इस बीच राजकुमार रोत से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई, जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई। दरअसल, बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सांसद राजकुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से आदिवासी क्षेत्र की समस्याओं, विकास पर चर्चा करने के साथ सिख और जाट रेजिमेंट की तर्ज पर आदिवासी रेजिमेंट की मांग भी उठाई है।
आदिवासी रेजिमेंट शुरू करने की रखी मांग
जानकारी के मुताबिक, बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। रोत ने बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर समय मांगा गया था, जिस पर आज रविवार को पार्लियामेंट ऑफिस में 3 मिनट की मुलाकात हुई। इस दौरान उनसे आदिवासी क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई। सांसद ने बताया कि जाट और सिख रेजिमेंट की तरह की आदिवासी रेजिमेंट शुरू करने की मांग रखी है। जिस पर उन्होंने सकारात्मक विचार करने की बात कही है।
आदिवासियों को बेवजह किया जा रहा परेशान- रोत
वहीं, 2020 में डूंगरपुर जिले में नेशनल हाईवे 48 पर काकरी डूंगरी दंगों के केस वापस लेने के केंद्र सरकार की मंजूरी जारी करने की मांग उठाई। रोत ने बताया कि राज्य सरकार के अधीन केस ने राहत मिली है, लेकिन नेशनल हाइवे के केस केंद्र सरकार के पास पेंडिंग है। वहीं, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों में जमीन अधिग्रहण कर आदिवासियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। अतिरिक्त आर्मी लगाकर अत्याचार हो रहा है। सांसद ने बताया कि बातचीत के बाद उन्होंने सभी बातों पर विचार करने का भरोसा दिलाया और बातचीत पॉजिटिव रही।
BAP की भील प्रदेश को लेकर लंबे समय से मांग
लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद संसद में शपथ लेने के दौरान भी बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने भील प्रदेश की मांग की थी। इसके अलावा राजस्थान उपचुनाव में चौरासी से विधायक बने अनिल कटारा ने भी शपथ के बाद कहा कि उनकी पार्टी की भील प्रदेश की मांग हमेशा कायम रहेगी। कटारा ने कहा कि भील प्रदेश हमारे पुरखों की मांग है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (463)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (195)
- खेल (144)
- धर्म - कर्म (188)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (292)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (103)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (40)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (258)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..