Dark Mode
  • day 00 month 0000
बलोच नेता का दावा, बलूचिस्तान अब पाक का हिस्सा नहीं

बलोच नेता का दावा, बलूचिस्तान अब पाक का हिस्सा नहीं

 

भारत से मिले करारा जवाब के बाद पाकिस्तान अपने देश को संभाल नहीं पा रहा है। बलूचिस्तान (Balochistan) के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि अब बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है। बलूच नेता ने बलूचिस्तान की पाकिस्तान से स्वतंत्रता की औपचारिक घोषणा कर दी और साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बलूचिस्तान को अलग देश बनाने के लिए आज़ादी की मांग की है।

 

बलूच नेता मीर यार बलोच ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बलूचिस्तान के लोगों ने independent Balochistan का निर्णय ले लिया है और अब दुनिया को भी चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय (international community) से समर्थन की अपील की है। बलूच नेता मीर ने भारतीय मीडिया, यूट्यूबर्स और बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि वे बलूचों को पाकिस्तान के अपने लोग कहना बंद करें। भावुक अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी नस्ल बचाने के लिए बलूचिस्तान संघर्ष कर रहा है, हमें आप सबका समर्थन चाहिए।

 

 


बलूच नेता मीर ने कहा अब समय आ गया है कि विश्व, विशेषकर आईएमएफ, विश्व बैंक और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, जो पाकिस्तान की दुष्ट सेना द्वारा चरमपंथ और परमाणु हथियारों को सौदेबाजी के तौर पर इस्तेमाल करने के बारे में अभी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया में असमंजस में हैं, अपने आर्थिक खर्चों का निपटान करें और पाकिस्तान को फैलने से बचाकर अपने हितों की रक्षा करें।

 

बलोच विद्रोह नेता ने पाकिस्तान के आतंकवाद और दमन, साथ ही पीओके को लेकर भारत के रुख का समर्थन भी किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाक विरोध पर इस क्षेत्र को खाली करने के लिए दबाव बनाने का निवेदन किया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?