Dark Mode
  • day 00 month 0000
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर होंगे विशेष आयोजन, मुख्यमंत्री योगी करेंगे उद्घाटन

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर होंगे विशेष आयोजन, मुख्यमंत्री योगी करेंगे उद्घाटन

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : आगामी 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpeyee) की 100वीं जयंती (Birth Anniversery) है। ऐसे में वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) 1 सप्ताह तक विशेष आयोजन करेगी। जानकारी के मुताबिक कल 19 दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी, जो कि वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर तक चलेगा।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शताब्दी समारोह का उद्घाटन

संस्कृति विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले शताब्दी समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) करेंगे। समारोह में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काव्य पाठ समेत अनेक आयोजन भी होंगे। वहीं इन आयोजनों के विजेताओं को 25 दिसंबर को होने वाले समापन समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में और चौकस की जाएगी कानून व्यवस्था, हर जिले की सीमा पर नाकेबंदी की तैयारी

 

प्रदर्शनी में दिखाए जाएंगे वाजपेयी के व्यक्तित्व के अलग-अलग रंग

जानकारी के मुताबिक शताब्दी समारोह में राज्य की अभिलेखाकार और राज्य ललित कला एकेडमी की तरफ से भी विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpeyee) के जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे आदर्श कवि, आलोचक, कुशल प्रशासक, आदर्श राजनेता, दृढ़ प्रधानमंत्री की छवियों को दर्शाया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनी के माध्यम से देश की वर्तमान और भावी पीढ़ी को वाजपेयी के व्यक्तित्व के बारे में बताना और प्रेरित करना है। इसमें प्रदेश के कई कलाकार करीब 30-35 पेटिंग प्रदर्शित करेंगे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?