Dark Mode
  • day 00 month 0000
आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- 'आधी दुनिया को भी साथ में ले डूबेंगे',

आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- 'आधी दुनिया को भी साथ में ले डूबेंगे',

पाकिस्तान (Pakistan) के एयर फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने अमेरिका से ही परमाणु हमले (Nuclear attack) की चेतावनी दे डाली है। फ्लोरिडा के टाम्पा में एक कार्यक्रम के सम्बोधन में भारत को धमकी देते हुए कहा, कि अगर भारत के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा महसूस होता है तो परमाणु बम से वो आधी दुनिया को ले डूंबेंगे


पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर टैम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में पहुंचने के बाद अपनी परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा है कि "हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।"

 

पाकिस्तान में पाकिस्तान सेना प्रमुख मुनीर ने ऑपरेशन सिंन्दूर को लेकर अपनी भड़ास में भारत द्वारा सिंधु नदी पर बनाए गए किसी भी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने की धमकी दी। पाकिस्तान सेना प्रमुख ने परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा कि उनके देश के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान दावा किया कि अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने के नई दिल्ली के फैसले से 250 मिलियन लोगों को भुखमरी का खतरा हो सकता है।

 

सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने न सिर्फ अपने देश के परमाणु हथियारों का बढ़-चढ़कर बखान किया, बल्कि यहां तक गीदड़भभकी दी कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाता है तो वो 10 मिसाइलें दागकर बांध को तोड़ देंगे। अंग्रेजी वेबसाइट द प्रिंट एक रिपॉर्ट के मुताबिक, आसिम मुनीर ने आगे कहा,कि "सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की सम्पत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है, अल्हम्दुलिल्लाह।"

 

अमेरिकी जमीन पर Asim Munir statement तब आया जब भारत और अमेरिका के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड टैरिफ फैसलों के चलते तनाव चल रहा है। ऐसा पहली बार हुआ कि कोई देश दूसरे देश से किसी तीसरे देश को nuclear attack की धमकी दी गई है।

 

फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने परमाणु हमले की धमकी को लेकर भारत की तुलना “हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज” से और पाकिस्तान को “कंकड़-पत्थरों से भरे डंप ट्रक” से की। उन्होंने कहा,"मैं स्थिति को समझाने के लिए एक साधारण सा उदाहरण इस्तेमाल करूंगा, भारत हाईवे पर फरारी की तरह चमकती हुई मर्सिडीज है, लेकिन हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकराता है, तो किसका नुकसान होगा?"

 

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर दो महीने में अपनी दूसरी अमेरिका दौरे पर हैं। मुनीर को 18 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में लंच के लिए आमंत्रित किया गया था। फिलहाल असीम मुनीर ने अमेरिका के टाम्पा कन्वेंशन सेंटर में अमेरिकी सेंट्रल कमांड जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला के विदाई कार्यक्रम में में हिस्सा लिया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?