Dark Mode
  • day 00 month 0000
Entertainment : ऑस्कर 2025 में 'अनुजा' नॉमिनेट, प्रियंका चोपड़ा के लिए बड़ी कामयाबी

Entertainment : ऑस्कर 2025 में 'अनुजा' नॉमिनेट, प्रियंका चोपड़ा के लिए बड़ी कामयाबी

Anuja Oscar 2025 :  दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 के लिए इस साल के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई है। ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर आई है। बता दें कि डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स की हिंदी भाषा में बनाई अमेरिकन फिल्म 'अनुजा' को भी ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट किया गया है। वहीं इस मूवी की प्र‍ियंका चोपड़ा एग्जक्यूट‍िव प्रोड्यूसर हैं।


'अनुजा' ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट
दिल्ली पर बेस्ड शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' को 97वें ऑस्कर पुरस्कार में 'लाइव एक्शन शॉर्ट' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया। एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई द्वारा निर्देशित 'अनुजा' का मुकाबला, 'ए लीन', 'आई एम नॉट ए रोबोट', 'द लास्ट रेंजर' और 'द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट' से है। बता दें कि अनुजा नौ साल की लड़की अनुजा की कहानी है, जो अपनी बहन के साथ शिक्षा और फैक्टरी में काम करने में से एक का चुनना होता है। यह एक ऐसा फैसला है जो उन दोनों के भविष्य को आकार देगा। वहीं फिल्म में सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य रोल में हैं।

प्रियंका चोपड़ा क्यों है खुश
बता दें कि इस नॉमिनेशन को लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी खुश नजर आ रही है। इस फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है, वहीं इस मूवी की प्र‍ियंका चोपड़ा एग्जक्यूट‍िव प्रोड्यूसर हैं। नोमिनेशन को लेकर प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ऑस्कर की रेस में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही फिल्म का एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है।

 

अनुजा ने जीते कई अवॉर्ड्स
फिल्म 'अनुजा' का वर्ल्ड प्रीमियर 24वें डेडसेंटर फिल्म फेस्टिवल में 8 जून 2024 को हुआ था। अगस्त 2024 में भी हॉलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का अवॉर्ड जीता। वहीं अक्टूबर 2024 में इसने मॉन्टक्लेयर फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस अवॉर्ड शॉर्ट फिल्म को जीतकर अपने नाम किया।इसी के साथ अक्टूबर 2024 में ही न्यूयॉर्क शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसने ग्रैंड प्राइज भी जीता था। जनवरी 2025 में इसके डिस्ट्रब्यूशन राइट्स को नेटफ्लिक्स ने पा लिया था।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?