Dark Mode
  • day 00 month 0000
Amit Shah on CG Visit : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दोहराया नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प, राष्ट्रपति पुलिस अवार्ड परेड में की शिरकत

Amit Shah on CG Visit : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दोहराया नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प, राष्ट्रपति पुलिस अवार्ड परेड में की शिरकत

Amit Shah on CG Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgadh) में एक बार फिर नक्सलवाद (Naxalism) मुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प को दोहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना है। उन्होंने (Home Minister Amit Shah) कहा कि नक्सलवाद ने देश के कई हिस्सों में विकास को बाधित किया है, लेकिन सरकार के ठोस प्रयासों से यह चुनौती धीरे-धीरे खत्म हो रही है। गृह मंत्री (Amit Shah) ने बताया कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्य अब नक्सल प्रभाव से लगभग मुक्त हो चुके हैं। छत्तीसगढ़, जो लंबे समय से नक्सलवाद का गढ़ रहा है, वहां अब केवल 2 जिलों में ही नक्सल गतिविधियां देखी जा रही हैं।

 

राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड परेड में की केंद्रीय मंत्री ने शिरकत

बता दें केंद्रीय मंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ (Amit Shah on Chhattisgadh Visit) के 3 दिन के दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे थे। वहीं आज उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड परेड में शिरकत की। इससे पहले वे बस्तर ओलंपिक के तहत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

 

अमित शाह बोले- पिछले 1 साल में 900 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार, 600 ने किया सरेंडर

अमित शाह (Amit Shah) ने बताया कि नक्सलवाद के खिलाफ अभियान के तहत पिछले एक साल में 900 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, 600 से ज्यादा ने आत्मसमर्पण किया है और 300 से ज्यादा नक्सली अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार (BJP Government) के एक साल के भीतर नक्सल गतिविधियों में लगभग 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

 

ये भी पढ़ें- आज से 3 दिन के प्रवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों संग करेंगे डिनर

 

कांग्रेस को जमकर घेरा

इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के दृष्टिकोण की तुलना करते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने जहां छत्तीसगढ़ को सिर्फ वोटबैंक के रूप में देखा, वहीं भाजपा के लिए वोटबैंक की राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा और आदिवासी समुदायों का विकास करना है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?