Chhattisgadh : आज से 3 दिन के प्रवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों संग करेंगे डिनर
- Neha Nirala
- December 14, 2024
Chhattisgadh : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) आज से 3 दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे 14, 15 और 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ (Amit Shah in Chhattisgadh) में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री शाह आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। यहां पर ने रात में विश्राम करेंगे। फिर अगले दिन 15 दिसंबर को जगदलपुर में संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। दूसरे दिन 16 दिसंबर को सुबह में नक्सली हमले (Naxalite attacks) में जान गंवाने वाले 2 जवानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे और उन्हें संबल प्रदान करेंगे। वहीं नक्सल ऑपरेशन (Naxal Operation) में शामिल जवानों के साथ डिनर भी करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैंप का निरीक्षण भी करेंगे।
अमित शाह पूवर्ती में कर सकते हैं रात्रि विश्राम
वहीं चर्चा है कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह (Amit Shah) बस्तर के खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। उनके अबूझमाड़ या पूवर्ती गांव में रुकने की खबर है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। यदि ऐसा होता है, तो वे ऐसा करने वाले देश के पहले गृहमंत्री (Home Minister Amit Shah) बन जाएंगे। बता दें 4 महीने पहले प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती गए थे।
छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने में जुटी सरकार
बता दें केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई जारी है। इसकी वजह से केंद्र सरकार (Modi Government) अब तक करीब 300 नक्सलियों को सरेंडर भी करवा चुकी है। वहीं करीब 70 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (463)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (195)
- खेल (144)
- धर्म - कर्म (188)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (292)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (103)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (40)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..