Dark Mode
  • day 00 month 0000
अजमेर-दरगाह पर याचिका लगाने वाले को गर्दन काटने की धमकी, कनाडा से आया कॉल

अजमेर-दरगाह पर याचिका लगाने वाले को गर्दन काटने की धमकी, कनाडा से आया कॉल

अजमेर दरगाह का विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। याचिका दायर करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। गुप्ता ने बताया- उन्हें दो कॉल की गई है। एक भारत से और दूसरी कनाडा से आई है। कनाडा से आई कॉल में उन्हें धमकी दी गई कि आपने अजमेर दरगाह का केस फाइल कर बहुत बड़ी गलती कर दी। अब आपकी गर्दन काट दी जाएगी, सिर कलम कर दिया जाएगा।

 

उन्होंने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की है। विष्णु गुप्ता ने कहा कि मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। हम सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं, हमने किसी भी भावना को आहत नहीं किया है। न ही किसी की भावना को आहत करना चाहते हैं। अजमेर दरगाह में शिव मंदिर है और कानूनी लड़ाई से उसको वापस लेंगे।

 

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी का बयान

यह सच है कि 1100-1200 साल पहले कई श्रद्धा के केंद्र इधर-उधर हुए हैं। मामला कोर्ट में है और कोर्ट को इसका निर्णय करने दें। सभी उसकी पालना भी करें। इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। देवनानी ने कहा कि पहले भी कई जगहों पर ऐसे विवाद सामने आए हैं। उनका कोर्ट के आधार पर निर्णय हुआ है। कुछ लोगों की भावना है तो कानून के अनुसार उसका समाधान होना चाहिए।

 

कांग्रेस ने हमेशा बांटने की कोशिश की

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्या बयान देती है, ये सब समझते हैं। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की है।

 

शिक्षा मंत्री बोले- मंदिर के अवशेष मिलने की पूरी संभावना

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- अब तक के अनुभव और परिणाम यही दिखाते हैं कि भारत में सामान्यतया ज्यादातर मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। अजमेर दरगाह का फैसला कोर्ट करेगा। अगर खुदाई के आदेश होते हैं तो यहां भी मंदिर के अवशेष मिलने की पूरी संभावना है। जैसा अन्य जगहों पर हुआ है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?