Dark Mode
  • day 00 month 0000
Raid 2 Release Date : अजय देवगन के फैंस के लिए बड़ी खबर, जल्द रिलीज होगी फिल्म  'रेड 2', तारीख का किया ऐलान

Raid 2 Release Date : अजय देवगन के फैंस के लिए बड़ी खबर, जल्द रिलीज होगी फिल्म 'रेड 2', तारीख का किया ऐलान

Ajay Devgan :  अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' पहले इस साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया था। अब, अजय देवगन ने खुद फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए इसे कंफर्म कर दिया है।


जल्द रिलीज होगी फिल्म 'रेड 2'
अजय देवगन के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि जल्द ही अजय देवगन की मूवी 'रेड 2' सिनेमाघरों पर छाने वाली है। वहीं इस वक्त कई सीक्वल फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है, और ऐसे में उनके फैंस 'रेड' के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले 'रेड 2' 2024 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने कुछ वजहों से फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया। अब, अजय देवगन ने खुद अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।


किस तारीख को होगी रिलीज
अजय देवगन की 'रेड 2' की कहानी पहले पार्ट से ही आगे बढ़ेगी और इस बार भी फिल्म की कहानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा की गई 'इनकम टैक्स' रेड के इर्द-गिर्द घूमेगी। अजय देवगन एक बार फिर इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) ऑफिसर अमय पटनायक के दमदार किरदार में नजर आएंगे, जिसे उन्होंने पहले पार्ट में शानदार तरीके से निभाया था।
वहीं राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म, जो पहले अगले साल 25 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी, अब अपनी रिलीज़ डेट में बदलाव कर चुकी है। अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए यह घोषणा की कि अब 'रेड-2' मई में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म की नई रिलीज़ डेट अब 1 मई 2025 तय की गई है।


साल 2024 में देवगन की मूवीज
साल 2024 में बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने फिल्मों की झड़ी लगा दी। मार्च से लेकर नवंबर तक उन्होंने कई बड़ी फिल्मों से सिनेमाघरों में धूम मचाई। आर माधवन के साथ सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' से जहां उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की, वहीं इस साल का अंत अजय देवगन के लिए रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ होने वाला है, जो 'बाजीराव सिंघम' के रूप में उनकी वापसी होगी।
इस बीच अजय देवगन की 2025 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की लिस्ट से अब धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। उनकी सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक, 'रेड-2', लंबे समय से सुर्खियों में रही है। अब आखिरकार मेकर्स ने यह ऐलान कर ही दिया है कि अजय देवगन जल्द ही अमय पटनायक के किरदार में पर्दे पर वापसी करेंगे।


फिल्म 'रेड' ने कितने करोड़ का किया था बिजनेस
अजय देवगन ने अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म के अगले भाग की नई रिलीज डेट का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा, "इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर अमय पटनायक का अगला मिशन 2025 में शुरू होगा। रेड रिलीज़ के लिए तैयार है।" जहां फिल्म के पहले भाग में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में थीं, वहीं इस बार के सेकंड पार्ट में वाणी कपूर प्रमुख भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा, फिल्म में रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला और रवि तेजा जैसे चर्चित कलाकार भी दिखाई देंगे।
इस फिल्म का पहला भाग 'रेड' 2018 में पर्दे पर आया था। फिल्म को आलोचकों से सराहना मिली थी, और साथ ही यह बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार तरीके से सफल रही थी। इस फिल्म ने अपनी पूरी रिटेल अवधि में 153.62 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?