Dark Mode
  • day 00 month 0000
एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जानें किस प्रकार पायलटों ने दिखाई समझदारी

एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जानें किस प्रकार पायलटों ने दिखाई समझदारी

Air India : मुंबई से उड़ान भरने वाली 3 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें एक फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट शामिल है। जिसके चलते हड़कंप मंच गया है। जानकारी के मुताबिक विमान को दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया है। और सभी यात्री सुरक्षित है। वहीं मामले को लेकर जांच की जा रही है।


बम से उड़ाने की धमकी
Air India की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं यह एक बहुत बड़ी चुनौती है। सूचना मिलने पर फ्लाइट को डायवर्ट करने का फैसला सही लिया गया। जहां विमान को दिल्ली डायवर्ट कर यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि- सभी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर ही थे. यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत प्लेन की जांच की गई है।


मुंबई- हावड़ा को भी मिली धमकी
इस मामले के साथ ही मुंबई के हावड़ा मेल के माध्यम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं मध्य रेलवे के CPRO ने जानकारी देते हुए बताया है कि- मुंबई हावड़ा मेल को टाइमर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह ऑफ- कंट्रोल को ये संदेश मिला है। जहां ट्रेन को रोककर जांच की गई है।


एअर इंडिया ने क्या दी जानकारी
एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि- यह एक चिंता का विषय है। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया ने फ्लाइट एआई119 को मुंबई से JFK जाने के दौरान दिल्ली डायवर्ट किया गया है। और सभी यात्री सुरक्षित है । जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया है।

 

पहले भी मिली थी एयर इंडिया को धमकी
इस मामले से पहले भी एयर इंडिया को धमकी मिली है। अगस्त में मुंबई से आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी। विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर ‘उड़ान में बम है’ संदेश लिखा मिला था। इसमें 135 यात्री सवार थे। इसके बाद पायलट ने एटीसी को इस बारें में बताया और तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई थी । धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया था। हालांकि जांच के बाद धमकी अफवाह साबित हुई थी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?