Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, खेतों में लगी आग

राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, खेतों में लगी आग

राजस्थान के चूरू (Churu) जिले के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में सुबह बड़ा हादसा हो गया। सूत्रों के मुताबिक,यह भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान है जो क्रैश हुआ है, और जानकारी के मुताबिक मलबे से एक शव बरामद हुआ है, जो पायलट का बताया जा रहा है। वायुसेना की टीम भी घटनास्थल पे पहुंच गई है।

 

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह आसमान में एक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके तुरंत बाद भानुदा गांव के खेतों से आग की लपटें (Fire in Fields) नज़र आई और घना धुआं उठने लगा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी और जानकारी मिलते ही चूरू के कलेक्टर अभिषेक सुराना (Collector Abhishek Surana) और पुलिस टीम (Churu Police) तुरंत घटनास्थल पे पहुंच गई ताकि इलाके को सुरक्षित किया जा सके और आगे की जांच में मदद मिल सके।

 

ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ ही मिनटों में पूरा विमान जलकर राख हो गया और उसके टुकड़े कई मीटर तक बिखर गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और अफरा-तफरी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि इतनी बड़ी घटना पहले कभी नहीं देखी गई।

 

भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट में यह सामने आया है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे पायलट नियंत्रण खो बैठा। हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है। सेना द्वारा इसकी विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?