Dark Mode
  • day 00 month 0000
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ हादसे के बाद मौनी अमावस्या पर नहीं किया जाएगा अमृत स्नान, जानें कब होगा अमृत स्नान

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ हादसे के बाद मौनी अमावस्या पर नहीं किया जाएगा अमृत स्नान, जानें कब होगा अमृत स्नान

Mauni Amavasya 2025 :  उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ में एक और बड़ा हादसा हो गया । बता दें कि यह हादसा अमृत स्नान यानी मौनी अमावस्या के दिन हुआ । इस दौरान महाकुंभ क्षेत्र में इतनी भीड़ आ गई की भगदड़ ही मच गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 17-18 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।


महाकुंभ में हुआ हादसा
मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच रहे है। ऐसे में भगदड़ मचने पर बड़ा हादसा हो गया, वहीं जानकारी के मुताबिक- इस भगदड़ में करीब 14 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। साथ ही सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा गया है और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

 

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ हादसे के बाद मौनी अमावस्या पर नहीं किया जाएगा अमृत स्नान, जानें कब होगा अमृत स्नान

घटना के बाद अखाड़ा परिषद् का फैसला
बता दें कि इस घटित घटना के बाद अब अखाड़ा परिषद् ने बड़ा फैसला लिया है, जिसमें कहा गया है कि- मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान नहीं होगा। यह जानकारी अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने देते हुए कहा कि- प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना मचने के बाद अखाड़े ने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का कार्यक्रम पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। अब आज कोई भी अखाड़ा अमृत स्नान नहीं करेगा, वहीं अखाड़े ने अपने जुलूस भी वापस शिविरों में बुला लिए हैं।

 

ये भी पढ़े- Amit Shah in Maha Kumbh : महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, फिर दिखा 'दादा' वाला अंदाज


कब होगा अमृत स्नान

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ हादसे के बाद मौनी अमावस्या पर नहीं किया जाएगा अमृत स्नान, जानें कब होगा अमृत स्नान

वहीं अखाड़ा परिषद के फैसले के बाद अब अमृत स्नान आज नहीं किया जाएगा। वहीं सूत्रों के मुताबिक अखाड़ा परिषद ने घोषणा की है कि- अमृत स्नान बसंत पंचमी पर किया जाएगा। आज का जो स्नान किया जाना था उसे टाल दिया गया है। बता दें कि आज प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान होना था, वहीं आज मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में करीब 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान रहा। लेकिन उससे पहले भगदड़ मचने के कारण अब उसे स्थगित कर दिया गया है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?