Dark Mode
  • day 00 month 0000
Amit Shah in Maha Kumbh : महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, फिर दिखा 'दादा' वाला अंदाज

Amit Shah in Maha Kumbh : महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, फिर दिखा 'दादा' वाला अंदाज

Amit Shah in Maha Kumbh : केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी आज यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में पहुंचे। यहां उन्होंने अपने परिजनों के साथ पवित्र संगम (Sangam Bath) में स्नान किया। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे जय शाह और पोता भी मौजूद थे। संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद अमित शाह ने वहां आरती मंगल की। इस दौरान संगम की पूजा भी की। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे। इस दौरान कुंभ में आए साधु-संतों ने केंद्रीय मंत्री पर जल डालकर मंत्रोच्चार के साथ स्नान करवाया।

 

संगम स्नान के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

गेरुआ वस्त्र में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद, निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी समेत अन्य संतों के साथ मिलकर संगम में डुबकी लगाई। इसके अलावा शाह ने 'अक्षयवट' और 'सरस्वती कूप' के दर्शन-पूजन किए। इस दौरान उनके साथ उनके बेटा जय शाह समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें- भगवान राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, श्रद्धालुओं में उत्साह, इस वजह से ब्लैक स्टोन में बनाई मूर्ति

 

आस्था में डूबे नजर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

वहीं प्रयागराज के दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक अलग रंग भी देशवासियों को देखने को मिला। यहां अमित शाह जहां आस्था में डूबे और भगवा रंग में रंगे नजर आए, वहीं एक बार फिर उन्हें अपने पोते के साथ देखा गया। दरअसल अमित शाह ने कुंभ में स्नान और फिर पूजा-अर्चना के लिए भगवा वस्त्र धारण किए थे। वहीं यहां उन्होंने अपने बेटे जय शाह और अपने पोते को साधु-संतों का आशीर्वाद भी दिलवाया।

 

मकर संक्रांति के दौरान भी पोते के साथ दिखे थे दादा अमित शाह

बता दें यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने पोते के साथ दिखे हैं। इससे पहले वे मकर संक्रांति पर अहमदाबाद पहुंचे थे। तब उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में गौ पूजा की थी। इस मौके पर जब अमित शाह अपने पोते को तिलक लगाने और आरती दे रहे थे, तब जय शाह ओवर प्रोटेटिक्व हो गए थे। तब अमित शाह ने बेटे जय शाह को मीठी डांट भी लगाई थी और कहा था कि अरे कुछ नहीं होगा। ऐसे में अमित शाह का दादा वाला ये अंदाज सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाओं में रहा था।

Amit Shah in Maha Kumbh : महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, फिर दिखा 'दादा' वाला अंदाज

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?