
MP में 9 बच्चों की मौत के बाद Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर बैन,CM मोहन यादव ने कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
-
Anjali
- October 4, 2025
मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले में Coldrif कफ सिरप पीने से करीब 9 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे MP में इस Coldrif कफ सिरप और कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर बैन लगाने की घोषणा की है। CM मोहन यादव ने साफ कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह Coldrif Cough Syrup Ban बच्चों की सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी कदम है।
जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा में हुई मौतों के बाद स्थानीय प्रशासन ने पहले ही Coldrif कफ सिरप और Nextro-DS सिरप पर जिला-स्तरीय प्रतिबंध लगा दिया था। अब MP सरकार ने पूरे राज्य में Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर बैन लागू कर दिया है। CM मोहन यादव ने कहा कि सिरप बनाने वाली कंपनी की अन्य दवाओं पर भी रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में गंभीर लापरवाही सामने आई है और इसके आधार पर सख्त कदम उठाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक Coldrif कफ सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित फैक्ट्री में तैयार किया जाता है। इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) और एथिलीन ग्लाइकॉल जैसी जहरीली सामग्री पाई गई है, जो बच्चों की किडनी और लीवर के लिए खतरनाक है। इस रिपोर्ट के आने के बाद MP सरकार ने पूरे प्रदेश में Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर बैन का आदेश दिया और CM मोहन यादव ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
MP में हुए इस हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों और अभिभावकों को चेताया है कि बच्चों को कोई भी दवा बिना विशेषज्ञ की सलाह के न दें। छिंदवाड़ा जिले में 1,400 से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग अभियान चल रहा है ताकि किसी भी संभावित जोखिम वाले बच्चे की समय रहते पहचान हो सके। CM मोहन यादव ने यह स्पष्ट किया कि इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और Coldrif Cough Syrup Ban बच्चों की सुरक्षा और भविष्य के लिए जरूरी है।
स्थानीय और राज्य स्तर पर विशेष जांच टीम गठित की गई है। टीम Coldrif कफ सिरप के वितरण, आपूर्ति श्रृंखला और चिकित्सकों की भूमिका की गहन जांच कर रही है। CM मोहन यादव ने कहा कि यह Coldrif Cough Syrup Ban सिर्फ छिंदवाड़ा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे MP में लागू किया गया है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज होगी और सभी साजिश या लापरवाही के मामलों की जांच पूरी होगी।
इस घटना से पूरे MP में हड़कंप मच गया था। मृत बच्चों में शिवम, विधि, अदनान, उसैद, ऋषिका, हेतांश, विकास, चंचलेश और संध्या शामिल हैं। CM मोहन यादव ने कहा कि यह दुखद घटना अत्यंत चिंता जनक है, लेकिन Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर बैन और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई से बच्चों और अभिभावकों को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।
MP सरकार ने निर्देश दिए हैं कि Coldrif कफ सिरप का थोक और रिटेल में कोई स्टॉक न बेचा जाए। सभी दवा विक्रेताओं को सख्त आदेश जारी किए गए हैं। CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि Coldrif Cough Syrup Ban लागू हो गया है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2264)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (417)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (67)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..