
Murshidabad हिंसा के बाद ममता ने खोला राजनीतिक मोर्चा – निशाने पर कौन?
-
Manjushree
- April 17, 2025
उत्तर प्रदेश पर ममता का हमला 'योगी सबसे बड़े भोगी'
ममता बनर्जी vs योगी आदित्यनाथ : दंगे के बाद मुर्शिदाबाद की हालात थोड़े ठीक ही हुए थे कि ममता बनर्जी ने दंगे पर सियासत शुरू करते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सरकार को दंगे फैलाने और सांप्रदायिक तनाव को लेकर CM ममता ने तीखा हमला किया और मुर्शिदाबाद के जो आज हालत है उसका जिम्मेदार ठहराते हुए आदित्य योगी नाथ पर भी तीखा प्रहार करते हुए योगी सबसे बड़े भोगी कह डाला।
इमामों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बड़ा बयान दिया और कहा कि - यूपी के सीएम योगी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वह सबसे बड़े भोगी हैं। उत्तर प्रदेश पर ममता का हमला और जोर पर था जब योगी सरकार को महाकुंभ के भगदड़ का जिम्मेदार ठहराया। ममता ने अपने बयान में उत्तर प्रदेश सरकार पर आलोचना करते हुए कहा कि योगी सरकार के राज्य में भी महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई और उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ों में कई लोग मारे गए। योगी लोगों को रैलियां नहीं निकालने देते।
वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ममता ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में हुआ दंगा प्री-प्लांड था और इसमें भाजपा, BSF और सेंट्रल एजेंसियों की मिलीभगत थी। बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में बुलाकर ये दंगे करवाए गए।
दरअसल, Murshidabad communal tension से यूपी के सीएम योगी ने मंगलवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि - बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री चुपचाप देख रही हैं। वह दंगाइयों को शांति दूत कह रही हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। दंगाइयों के लिए डंडा ही एकमात्र इलाज है। योगी ने आगे कहा कि ममता ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को बंगाल को आग में झोंक देने के लिए आजादी दे दी है।
बता दें पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया है। जांच टीम में नौ अधिकारी होंगे। मुर्शिदाबाद रेंज के DIG को टीम की कमान सौंपी गई है।
वक्फ विधेयक को लेकर देश भर में चल रहे दंगे पर सियासत और जुबानी जंग चलती रहेगी। सभी विपक्ष राजनीतिक तुष्टिकरण अपनाकर अपनी रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं और वक्फ विधेयक को देश में लागू होने से रोकने में लगे हुए हैं, चाहे देश जल जाए।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..