Dark Mode
  • day 00 month 0000
अच्छा खेले 'अभिषेक बच्चन'… एशिया कप जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने शोएब अख्तर पर कसा तंज, बोले- लड़खड़ा दिया दुश्मन को

अच्छा खेले 'अभिषेक बच्चन'… एशिया कप जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने शोएब अख्तर पर कसा तंज, बोले- लड़खड़ा दिया दुश्मन को

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद बॉलीवुड और क्रिकेट का मजेदार संगम

 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर को ट्रोल करते हुए मजेदार पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अभिषेक बच्चन का जिक्र करते हुए कहा, "अच्छा खेले 'अभिषेक बच्चन'… उधर जुबान लड़खड़ाई और इधर, बिना बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग किए दुश्मन को लड़खड़ा दिया!" इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर एशिया कप 2025 के फैंस और बॉलीवुड जगत में चर्चा छा गई।

 

शोएब अख्तर का मजेदार ब्लंडर

 

दरअसल, मैच शुरू होने से पहले शोएब अख्तर ने टीवी प्रोग्राम पर चर्चा करते हुए गलती से क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया था। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है तो मिडिल ऑर्डर कमजोर पड़ जाएगा। इस गलती को देखकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंस पड़े। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो गई और यूजर्स ने जमकर मजाक बनाया।

 

अभिषेक बच्चन ने भी दिए मजेदार जवाब

 

इस मजेदार स्थिति पर खुद अभिषेक बच्चन ने जवाब देते हुए लिखा, "सर, पूरी इज्जत के साथ कहता हूं कि मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर पाएंगे। वैसे भी मैं क्रिकेट खेलता ही नहीं हूं।" इसके बाद फैंस ने बॉलीवुड और क्रिकेट के इस मजाक को खूब पसंद किया।

 

एशिया कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत

 

एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर अपनी पोस्ट के जरिए न केवल टीम इंडिया को बधाई दी बल्कि पाकिस्तान के जख्मों पर नमक भी छिड़का।

 

अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया अंदाज

 

अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: "जीत गये!! अच्छा खेले 'अभिषेक बच्चन'.. उधर जुबान लड़खड़ाई, और इधर बिना बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग किए दुश्मन को लड़खड़ा दिया!! बोलती बंद!! जय हिंद! जय भारत! जय मां दुर्गा!!" उनके इस मजाकिया अंदाज को फैंस और बॉलीवुड सितारों ने खूब सराहा।

 

बॉलीवुड और क्रिकेट का जश्न

 

भारत की इस जीत के बाद बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं। इस ऐतिहासिक मैच में तिलक वर्मा और शिवम दुबे की शानदार साझेदारी ने जीत सुनिश्चित की। अमिताभ बच्चन के पोस्ट ने इस जीत को और भी मनोरंजक और वायरल बना दिया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?