
एक हीरो के साथ किसिंग सीन की वजह से अलग हुए थे ऐश्वर्या- अभिषेक बच्चन
-
Chhavi
- October 26, 2024
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों तलाक की खबरों के कारण बेहद सुर्खियों में। लेकिन क्या आपको पता है एक बार ऐश्वर्या ने एक ऐसा किसिंग सीन किया जा जिसके कारण ऐश-अभि की शादी टूटने की कगार पर आ गई थी। यहां हम बात कर रहे है साल 2004 में आई फिल्म धूम की. जब ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन ने साथ में काम किया था. खुद ऐश ने इस बात को कुबूल किया था कि ऋतिक संग लिपलॉक किसिंग सीन की वजह से लोग उनसे नाराज़ हो गए थे। उन्हें किसिंग सीन की वजह से लीगल नोटिस मिले थे. लोगों ने तो पुलिस केस करने की धमकियां दे थी.
एक्ट्रेस ने कहा था कि वह एक एक्टर हैं. उनका काम है. मगर लोगों का पॉइंट था कि वह उनके लिए एक आइडल हैं. वह उन्हें सच्चे प्रतीक की तरह देखते हैं जिन्होंने दुनियाभर में नाम कमाया है. मगर वह इस तरह के सीन्स करेंगी तो इससे उनकी इमेज तो खराब होगी ही और फैंस के बीच भी सही संदेश नहीं जाएगा. कहा तो यहां तक जाता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन का ये फैसला बच्चन फैमली को भी पसंद नहीं आया था। इस सीन से बच्चन फैमिली भी नाराज हो गई थी. दरअसल जब ये फिल्म आई थी तब तक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक के साथ ऐश्वर्या सगाई के बंधन में बंध चुकी थी. गॉसिप्स की मानें तो, सीन के बाद अभिषेक ने ऋतिक से बात करना बंद कर दिया था. खैर ये कितना सच है कितना नहीं ये साफ नहीं है.
ऐश्वर्या ने इंटीमेट सीन से नहीं किया मना
ऐश्वर्या राय ने एक बार कहा था कि भारत में फिल्मी सितारों की जिंदगी पर परिवार और समाज का बड़ा प्रभाव होता है। ऐश्वर्या ने कहा, “हम ऐसे समाज में रहते हैं जहां हमारे हर कदम पर निगाहें होती हैं। मुझे हमेशा अपने परिवार और प्रशंसकों की भावनाओं का ख्याल रखना पड़ता है।” उनका कहना था कि किसी भी इंटीमेट सीन को करते समय, वो हमेशा परिवार और दर्शकों के बारे में जरूर सोचती हैं कि वो क्या सोचेंगे। हालांकि इस दौरान ऐश्वर्या राय ने कहा था कि कमिटमेंट उनके लिए काफी जरूरी होती है। उन्होंने कहा, “एक कलाकार के रूप में हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम अपने किरदार को पूरी तरह से निभाएं। ये कभी-कभी मुश्किल हो जाता है , लेकिन हमें अपनी कला और काम के प्रति ईमानदारी बनाए रखनी होती है।” ऐश्वर्या ने स्वीकार किया कि इंटीमेट सीन को लेकर उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि इस बारे में बहुत बातें होंगी और आलोचना भी होगी, लेकिन मैंने हमेशा अपने काम को प्राथमिकता दी है और अपने प्रशंसकों का सम्मान किया है।”
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (926)
- अपराध (98)
- मनोरंजन (251)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (401)
- खेल (267)
- धर्म - कर्म (433)
- व्यवसाय (142)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (286)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (156)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (236)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (5)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..