Dark Mode
  • day 00 month 0000
ZIM vs GAM T20 :जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ दर्ज की 290 रनों की ऐतिहासिक जीत, जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस पारी में 27 छक्के जड़े

ZIM vs GAM T20 :जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ दर्ज की 290 रनों की ऐतिहासिक जीत, जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस पारी में 27 छक्के जड़े

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल (Sub Regional) अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 12वां मैच में रिकॉर्ड (Record) के अम्बार लग गए। गाम्बिया बनाम जिम्बाब्वे के बीच नैरोबी (Nairobi) के रुआराका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड (Ruaraka Sports Club Ground) में खेला गया। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों से हरा दिया हैं। गाम्बिया ने अब तक टूर्नामेंट में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। गाम्बिया की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं और इन सभी में गाम्बिया को सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे ने अब तक टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है। सबसे मजबूत टीम होने पर जिम्बाब्वे ने अपना दबदबा बनाए रखा है। जिम्बाब्वे ने अब तक चार मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज कर वह टॉप पर है

जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया के बीच खेले गए इस मैच को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशनल इतिहास के दो सबसे बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 344 रनो का टोटल का रिकॉर्ड बनाया और फिर विरोधी टीम को सिर्फ 54 रन पर समेटते हुए टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी अपने नाम कर ली। इसके अलावा सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने सिर्फ 33 गेंदों में सेंचुरी ठोकी।

नैरोबी में खेले गए टी-20 विश्व कप के अफ्रीका क्वालीफायर (Africa Qualifiers) में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ रनो का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया जिम्बाब्वे ने चार विकेट पर 344 रन के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड कायम किया। जिम्बाब्वे ने इस रिकॉर्ड के साथ नेपाल को पीछे छोड़ा दिया, जिसने पिछले साल ही एशियाई खेलों में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे ने इस मैच में 27 छक्के और 30 चौके लगाए।

जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करके 344 रनो का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने आग उगलते हुए गाम्बिया को सिर्फ 54 रन पर ही ऑलआउट (Allout) कर दिया। गाम्बिया का सिर्फ एक ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाया। इस तरह जिम्बाब्वे ने 290 रन से मैदान मारते हुए टी-20 इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले ये रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने मंगोलिया को 273 रन से हराया था। तीसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक है, जिसने टर्की को 257 रन से रौंदा था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?