Dark Mode
  • day 00 month 0000
India vs New Zealand Test Series: क्या भारत हो जायेगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप बाहर?

India vs New Zealand Test Series: क्या भारत हो जायेगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप बाहर?

India vs New Zealand Test Series: बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारतीय  टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट (Pune Test) के तीसरे दिन वापसी करते हुए उसकी दूसरी पारी 255 रनों पर समेट दी। हालांकि, पहली पारी में न्यूजीलैंड के पास 103 रनों की लीड थी तो टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम को जीतने के लिए यहां इतिहास रचना होगा। टीम इंडिया अगर यह मैच जीत लेती है तो यह उसकी अपने देश में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत होगी।

भारतीय टीम की पहली पारी बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम इंडिया 45.3 ओवर में 156 रन पर आउट (All Out) हो गई। भारत ने सुबह के सत्र में छह विकेट 91 रन और 106 रन बनाने में नौ विकेट गंवा दिए। ऐसा लग रहा था कि इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल है लेकिन, कीवी टीम ने इस धारणा को बदल दिया। जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे, वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में जबरदस्त एवरेज से रन बनाए।

पुणे टेस्ट मैच में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने की भारतीय टीम की संभावनाओं को झटका लग सकता है। हालांकि भारतीय टीम अब भी WTC तालिका में शीर्ष (Point Table) पर है।

भारत को पुणे टेस्ट मैच जीतना ही होगा नहीं तो उसकी WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है। यदि भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो दक्षिण अफ्रीकी टीम के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। ऐसे में भारत को WTC 2023-25 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें हर हाल में यह सुनिश्चित करना होगा कि वह आगामी एक भी टेस्ट मैच नहीं हारे। इसके अलावा टीम को स्थान सुरक्षित करने के लिए दो ड्रॉ भी सुनिश्चित करने होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (playing-11)

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?