
एडिलेड में कैसा होगा पिच का मिजाज, बारिश की भी संभावना
-
Ashish
- December 4, 2024
IND vs AUS Test match 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के अलावा तमाम फैन्स की नजर इस बात पर है कि एडिलेड की पिच का मिजाज क्या होगा। एडिलेड की पिच को लेकर क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने कहा कि वह विकेट को संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं। हॉफ ने इस बात की पुष्टि की है कि पिच पर 6 एमएम घास होगी और यहां गेंद स्विंग और सीम करेगी। आज (4 दिसंबर) मीडिया से बात करते हुए एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने कहा- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में विकेट पर घास की एक समान परत होगी। क्यूरेटर ने कहा कि पिच पर 6 एमएम घास की परत से तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां मददगार होंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या एडिलेड में तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल होंगी। वहीं क्यूरेटर ने कहा कि कम रोशनी या बादल छाए रहने की स्थिति में तेज गेंदबाजों को विकेट से काफी मदद मिलेगी।
एडिलेड में पहले दिन बारिश की संभावना
एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन आंधी-तूफान की संभावना है, जबकि 6 दिसंबर को बारिश की 88 फीसदी संभावना है। ऐसे में गेंद स्विंग और सीम करेगी, लेकिन ऐसा पिच की वजह से नहीं, बल्कि आयोजन स्थल की परिस्थितियों की वजह से होगा। डेमियन हॉफ ने कहा- इतिहास बताता है कि एडिलेड में रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। पिच पर 6 एमएम घास होगी। हम ऐसी पिच बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर अच्छा मैच हो। पिछली बार जब भारत यहां खेलने आया था, तो पिच ने टेस्ट मैच को 3 दिन में खत्म करने में कोई भूमिका नहीं निभाई थी। तब ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी वाकई अच्छी थी। खेल के लिहाज से इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है, मैं खुश हूं, मैं बस अच्छा मैच चाहता हूं।
ध्यान रहे कि पिछली बार जब भारत ने एडिलेड में टेस्ट मैच खेला था, तो वह 36 रन पर आउट हो गया था। जो टेस्ट क्रिकेट में उसका अब तक का सबसे कम स्कोर है। इस बार टीम टेस्ट मैच ज्यादा आत्मविश्वास के साथ खेलेगी, क्योंकि सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत ने 295 रन से जीता था। जो रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलिया में उसकी सबसे बड़ी जीत है। टीम पर्थ की सफलता को दोहराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (922)
- अपराध (97)
- मनोरंजन (251)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (399)
- खेल (266)
- धर्म - कर्म (432)
- व्यवसाय (142)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (286)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (103)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (236)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..