ट्रेनी थानेदारो के परिजनों का शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कहा SOG अंतिम छोर तक करे जांच
- Suresh Kumar
- October 13, 2024
जयपुर : राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी गड़बड़ झाले वाली भर्ती परीक्षा राजस्थान एस आई 2021 भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में ट्रेनी एसआई के परिजन शहीद स्मारक पर धरना देने पहुंचे। परिजनो का कहना है कि सरकार SI परीक्षा को निरस्त नही करें और जो लोग फर्जी तरीके से परीक्षा पास कर ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ा फैसला ले । जिन्होंने सही तरीके से मेहनत करके परीक्षा पास की है। उनके साथ गलत नहीं हो। साथ ही सीएम से मिलने की भी मांग की।
SOG फर्जी अभ्यर्थियों की अंतिम छोर तक करे जांच
क्या एस आई भर्ती परीक्षा रद्द होगी यह सवाल सब के जहन में है। फिलहाल यह फैसला तो 6 मंत्रियों की कमेटी को तय करना है। और कमेटी क्या फैसला करती है। इस को लेकर ट्रेनिंग कर रहे एसआई परेशान हैं। परीक्षा पास कर अभी ट्रेनिंग कर रहे ट्रेनी एसआईयो का कहना है। कि 2021भर्ती परीक्षा में 859 अभ्यर्थी पास हुए है। जिनकी जयपुर स्थित आरपीए, अजमेर, किशनगढ़ और जोधपुर जिले में के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग चल रही हैं। जिनमे से अब तक 60 के लगभग ट्रेनी एसआईयो को गिरफ्तार किया जा चुका है और इन की वजह से और बाकि ट्रेनिंग कर रहे पर ट्रेनी एसआईयो पर तलवार लटकी हुई है यदि भर्ती रद्द हो जायेगी तो मेहनत कर लगने वालो का भविष्य खराब हो जाएगा। और इनके 4 साल खराब हो जायेंगे 2021 से लेकर 2024 तक भर्ती की तैयारी करके पास हुए इस दौरान और कोई भर्ती की तैयारी भी नहीं की है। जिस प्रकार से अभी सुप्रीम कोर्ट ने भी NEET परीक्षा में नकल कर पास हुए अभ्यर्थियों को ही बाहर किया। पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया। फर्जी तरीके से भर्ती हुए अभ्यर्थी जेल में हैं। और SOG लगातार कारवाही कर रही है। SOG फर्जी अभ्यर्थियों की अंतिम छोर तक जांच करे जिनसे फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा जाए।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (300)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (123)
- शहर और राज्य (106)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (183)
- हेल्थ (49)
- महिला जगत (20)
- राजस्थान (115)
- हरियाणा (28)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (65)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (41)
- वीडियो (118)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..