Dark Mode
  • day 00 month 0000
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, होगा भव्य आयोजन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, होगा भव्य आयोजन

अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए भक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन इसकी तिथि को लेकर काफी असमंजस की स्थिति थी, क्योंकि पिछले साल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, जिसे पूरी दुनिया ने देखा था। इस बार भी उनकी प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से मनाई जा रही है। लेकिन यह उत्सव आज यानी 11 जनवरी को मनाया जायेगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ने एक नोटिस भी जारी किया है जिसके तहत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 22 जनवरी को नहीं बल्कि 11 जनवरी 2025 को मनाने की बात कही गई।

 

22 जनवरी को नहीं 11 जनवरी को मनाई जाएगी पहली वर्षगांठ

इस आयोजन को धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक तरफ जहां महाकुंभ से सजी अयोध्या नगरी का रंग अलग ही है। उस पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ ने सोने पर सुहागा का काम कर दिया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में मंदिर की स्थापना का एक वर्ष 11 जनवरी पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत 2001 को पूरा हो जाएगा। साथ ही बताया कि 11 जनवरी से शुरू होने वाले समारोह में इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। वह गर्भगृह में जाकर रामलला का अभिषेक करेंगे। और उन्हें पीतांबरी पहनाएंगे। जो दिल्ली से तैयार होकर आई है। इसकी बुनाई और कढ़ाई सोने और चांदी के धागों से की गई है।

 

ये भी पढ़े:- महिला नागा साधु की रहस्यमयी दुनिया, जाने कब और कैसे बनते हैं

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, होगा भव्य आयोजन

क्यों बदली गई है तिथि?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार त्योहारों की तिथियों में बदलाव के कारण यह बदलाव हुआ है। पिछले साल प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी के दिन हुई थी, जो 22 जनवरी को पड़ रही थी। इस बार यह तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है, इसलिए प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ इसी दिन मनाई जाएगी। इसलिए इसे प्रतिष्ठा द्वादशी भी कहा जा रहा है।

 

क्यों खास है यह दिन?

इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने का धार्मिक महत्व भी है। मान्यता है कि पौष शुक्ल द्वादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इसलिए इस साल 11, 12 और 13 जनवरी को राम मंदिर में भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस मौके पर करीब 110 वीआईपी के शामिल होने की खबर है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?