
तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने गठित की SIT
-
Ashish
- October 4, 2024
New Delhi
तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने नई SIT (विशेष जांच टीम) गठन करने के आदेश दिए है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई जानी चाहिए। इस टीम में दो अधिकारी सीबीआई से, दो अधिकारी राज्य सरकार के और एक अधिकारी FSSAI का होना चाहिए। इस जांच की निगरानी सीबीआई डायरेक्टर को करेंगे। पहले इस मामले की जांच आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारी कर रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तिरुपति बालाजी प्रसाद बनाने में प्रयोग होने वाले घी में मिलावट के आरोपों की जांच राज्य सरकार की SIT नहीं करेगी और नई SIT के गठन को लेकर निर्देश दिए।सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में मिलावट मामले की सुनवाई कर रही है।
तिरुपति लड्डू विवाद पर राजनीति ना हो - सुप्रीम कोर्ट
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि SIT की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है। हम चाहते है कि सेंट्रल पुलिस फोर्स के किसी सीनियर अधिकारी की निगरानी में जांच की जाए। उन्होंने कहा "मैंने मुद्दे की जांच की। एक बात स्पष्ट है कि यदि इस आरोप में सच्चाई का कोई अंश है तो यह अस्वीकार्य है। तिरुपति में देशभर से भक्त आते हैं ऐसे में उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरी है। मुझे एसआईटी के सदस्य जो जांच कर रहे है अधिकारी पर कोई आपत्ति नहीं है।" कोर्ट ने कहा कि यह करोड़ों लोगों की आस्था का मामला है। हम नहीं चाहते कि यह सियासी ड्रामा बने। कोर्ट ने सुझाव दिया कि 5 लोगों की SIT बनाई जा सकती है, जिसमें सीबीआई के दो अधिकारी और FSSAI का एक सदस्य शामिल हों।
वहीं, इससे पहले आंध्र प्रदेश सरकार के वकील ने कहा कि अगर SIT में किसी अधिकारी को कोर्ट जोड़ना चाहता है तो हमे कोई दिक्कत नहीं है. याचिकाकर्ता की ओर से कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि कल फिर इसको लेकर बयान जारी किया गया. सिब्बल ने मांग की कि कोर्ट इस मामले की जांच का जिम्मा SIT के बजाए किसी स्वतंत्र बजाए किसी स्वतंत्र जाँच एजेंसी को सौप दे.
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (922)
- अपराध (97)
- मनोरंजन (251)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (399)
- खेल (266)
- धर्म - कर्म (432)
- व्यवसाय (142)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (286)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (103)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (236)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..