Dark Mode
  • day 00 month 0000
इंग्लैंड T-20 से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, शमी पर रही निगाहें

इंग्लैंड T-20 से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, शमी पर रही निगाहें

भारत की टीम अभ्यास करने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में दोपहर बाद चार बजे पहुंची। अभ्यास सत्र में अर्शदीप सिंह को छोड़ हर भारतीय खिलाड़ी मौजूद था।

 

इस अभ्यास सत्र में टीम इंडिया ने खूब पसीना बहाया लेकिन सबकी निगाह मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर रही। शमी और खिलाड़ियों से एक घंटा ज्यादा ग्राउंड रुके इस दौरान वे लगातार अपनी गेंदबाजी का अभ्यास करते नजर आये। बता दे शमी वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने जा रहे हैं।

 

कोलकाता के ग्राउंड पर टी20 में भारत का है दबदबा

कोलकाता के मैदान पर भारतीय टीम का टी20 में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने यहां पर कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है और एक हारा है। भारत ने यहां पर पिछला टी20 मैच 14 साल पहले 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ हारा था। तब टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। ये कोलकाता के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ एकमात्र T20 मैच भी था। साल 2011 के बाद से टीम इंडिया ने यहां पर कुल 6 T20 मुकाबले खेले। इन सभी में भारतीय टीम ने विजय पताका फहराई है।

 

 

 

 

इंग्लैंड T-20 से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, शमी पर रही निगाहें

 

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 13 में भारत ने जीत हासिल की है और 11 में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी है। इस तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच पिछला टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने 68 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में अक्षर पटेल ने तीन विकेट हासिल किए थे और अपने दम पर टीम को मैच जिताया था।

 

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?