Dark Mode
  • day 00 month 0000
IND vs NZ Women ODI series: स्मृति ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में किया पस्त

IND vs NZ Women ODI series: स्मृति ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में किया पस्त

IND vs NZ Women ODI series: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने 3 मैच की सीरीज के आखिरी एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की। भारत ने पहला वनडे जीता और फिर न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड (NZ) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की पारी 49.5 ओवर में 232 रन पर ऑलआउट हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के शतक और हरमनप्रीत कौर के नाबाद अर्धशतक की मदद से 44.2 ओवर में 4 विकेट पर 236 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

 

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने की 117 रन की साझेदारी

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड की ओर से हन्ना रोवे ने दो, जबकि सोफी डिवाइन और फ्रान जोनास ने 1-1 विकेट लिये। स्मृति मंधाना ने 10 चौके की मदद से 122 गेंद में 100 रन बनाये। यह उनका 8वां वनडे इंटरनेशनल शतक है। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। यास्तिका भाटिया 49 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।


जेमिमा रोड्रिग्स ने 4 चौके की मदद से 18 गेंद में 22 रन की तूफानी पारी खेली। हरमनप्रीत कौर 6 चौके की मदद से 63 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) की ओर से ब्रुक हॉलीडे ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। ली ताहुहु 14 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर ने 39, मैडी ग्रीन ने 15, इसाबेला गेज ने 25, हन्ना रोवे ने भी 11 रन का योगदान दिया।

 

दीप्ति शर्मा ने झटके 3 विकेट

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए। 20 साल की प्रिया मिश्रा ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए। रेणुका ठाकुर सिंह और साइमा ठाकोर भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (sophie devine) और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दोनों ने ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में 1-1 बदलाव किये।

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Indian captain Harmanpreet Kaur) दोनों ने ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में 1-1 बदलाव किये। अब तक हुए दो एकदिवसीय में से एक में भारत और एक में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। भारत ने पहला वनडे जीता और फिर न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में वापसी करते हुए सीरीज को एक-एक से बराबर कर दिया।

ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। पिछले दोनों मुकाबलों में पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए अनुकूल रही हैं। दूसरी पारी में थोड़ी खराब हो गई है। ऐसे में आज भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुन सकती है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?