Dark Mode
  • day 00 month 0000
प्रधानमंत्री मोदी पर भी छाया गरबा का उल्लास, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये स्पेशल सॉन्ग

प्रधानमंत्री मोदी पर भी छाया गरबा का उल्लास, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये स्पेशल सॉन्ग

Prime Minister Narendra Modi shared special Garba song : इन दिनों शारदीय नवरात्र (Navratra) चल रहे हैं और गरबा-डांडिया की धूम है। लोग एक तरफ जहां मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गरबा-डांडिया के गीतों पर जमकर थिरक रहे हैं और मां दुर्गा को रिझा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी आज सोमवार को सोशल मीडिया पर मां दुर्गा की आराधना से जुड़ा एक गरबा गीत साझा किया है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया स्पेशल गरबा गीत
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि यह नवरात्रि का पावन समय है और लोग अलग-अलग तरीकों से उत्सव मना रहे हैं, जो मां दुर्गा की भक्ति से जुड़े हैं। श्रद्धा और आनंद की इस भावना में, यहां आवती कलाय है, एक गरबा, जो मैंने उनकी शक्ति और कृपा को श्रद्धांजलि के रूप में लिखा है। उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने गीत के गायक को दिया धन्यवाद
वहीं पीएम मोदी ने इस गरबा गीत को गाने और उसे मधुर प्रस्तुति देने के लिए गायक पूर्वा मंत्री को धन्यवाद दिया, जिनकी उन्होंने एक प्रतिभाशाली उभरते गायक के रूप में प्रशंसा की।

 

गुजरात सहित देशभर में लोगों पर छाया गरबा-डांडिया का उल्लास
बता दें गुजरात सहित देशभर में इन दिनों लोग गरबा कर नवरात्र का उल्लास मना रहे हैं और जमकर डांडिया खनका रहे हैं। गरबा को मां दुर्गा की नृत्य स्तुति का पर्याय माना जाता है। हालांकि गरबा का मूल गुजरात है, लेकिन आज देश के अन्य देशों में भी लोग जमकर गरबा करते हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?