
बाबा साहब को लेकर चढ़ता सियासी पारा, समझे पूरा घटनाक्रम
-
Ashish
- December 21, 2024
आज भारत के सियासत का पारा सातवें आसमान पर चढ़ा है। कांग्रेस हो या बीजेपी या अन्य दल कोई भी इस मुद्दे को छोडने के मुंड में नहीं है। भारत में पहली बार ही होगा जो दोनों पार्टी धरने प्रदर्शन कर रही है और दोनों का मुद्दा सिर्फ एक है वो है बाबा साहब भीम राव आंबेडकर। ये भी समझना होगा की बाबा साहब इन दोनों ही पार्टी में से किसी भी पार्टी में नहीं थे जिनको लेकर आज ये दोनों पार्टीया सड़क पर आ गयी है।
सबसे पहले ये समझगे की आखिर ये मुद्दा क्या है
दरसल सदन में अमित शाह भारत के सविधान के 75 वर्ष को लेकर चर्चा कर रहे थे उसी दौरान शाह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड की भी बात की फिर अमित शाह ने कहा, "अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अच्छी बात है, हमें तो आनंद है कि आंबेडकर का नाम लेते हैं। आंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो, लेकिन आंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है, यह मैं बताता हूं।"
17 दिसंबर को शाम 7:45 बजे राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बयान दिया। हालांकि, उस वक्त वो एक संदर्भ में बात कर रहे थे कि कांग्रेस की वजह से अंबेडकर को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।
शाह को अंबेडकर विरोधी बताते हुए विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
17 दिसंबर, रात 10:35 बजे: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शाह के बयान की क्लिप X पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से बेशक तकलीफ होगी।’
18 दिसंबर, सुबह 11:40 बजेः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं, उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।'
18 दिसंबर, दोपहर 12:56 बजेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर 6 पोस्ट कर शाह के बयान का बचाव किया और कांग्रेस पर अंबेडकर की अनदेखी के आरोप लगाए।
18 दिसंबर, शाम 4:30 बजेः खड़गे ने कहा, ‘अगर मोदी अंबेडकर की इज्जत करते हैं, तो रात 12 बजे से पहले गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करें।’
18 दिसंबर, शाम 5:37 बजेः अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
19 दिसंबर, सुबह 10:52 बजेः केजरीवाल ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेटर लिखकर कहा, ‘बाबासाहेब के बारे में ऐसा कहने का साहस आखिर BJP ने कैसे किया?’
19 दिसंबर, सुबह 11:15 बजेः संसद परिसर में INDIA गठबंधन और BJP दोनों के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान धक्का-मुक्की में BJP सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए। बीजेपी ने राहुल पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया।
19 दिसंबर, शाम 6:30 बजेः BJP सांसद अनुराग ठाकुर, हेमांग जोशी और बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ ‘अटेम्प्ट टु मर्डर’ समेत 7 धाराओं में शिकायत दर्ज कराई।
20 दिसंबर को कांग्रेस और बसपा ने 24 दिसम्बर को भारत बंद का आहान किया है। आगे यह देखना होगा की यह मुद्दा कहा तक जाता है
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (927)
- अपराध (99)
- मनोरंजन (251)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (401)
- खेल (267)
- धर्म - कर्म (433)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (287)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (156)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (236)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (5)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..