Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi News : इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का आगाज कल से, पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

PM Modi News : इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का आगाज कल से, पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

PM Modi News : कल से नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस यानि IMC 2024 के 8वें सत्र का आगाज होने जा रहा है। कार्यक्रम की थीम ‘द फ्यूचर इज नाओ’ पर केंद्रित रखी गई है और इसमें कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना जताई जा रही है। थीम के अंतर्गत समिट में क्वांटम टेक्नोलॉजी, सर्कुलर इकोनॉमी और 6G-5G टेक्नोलॉजी में प्रगति के साथ-साथ क्लाउड और एज कंप्यूटिंग, IoT, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सहित कई विषयों को शामिल किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) टेक्नोलॉजी से जुड़ी इस बेहद खास कार्यक्रम का आगाज कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इसका आयोजन कल 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जाएगा।

 

पीएम मोदी ने इसी इवेंट में 2022 में लॉन्च किया था 5जी नेटवर्क

इस बात की चर्चाएं इसलिए भी हैं क्योंकि इसी कार्यक्रम में 1 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी ने देश को 5G नेटवर्क (5G Network) की सौगात दी थी। इसके अलावा भारत का सबसे सस्ता 5G फोन भी इसी इवेंट में लॉन्च किया गया था। ऐसे में अगर पीएम मोदी (PM Modi) इस कार्यक्रम में शामिल होने आते हैं, तो इस बार भी इस मेगा इवेंट में पीएम मोदी की ओर से देश को कई बड़ी सौगातें दी जा सकती हैं। ऐसे में देशवासियों की इस इवेंट से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं।

 

120 से ज्यादा देशों की भागीदारी की उम्मीद

बता दें संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत पहली टेलीकॉम स्टैंडर्ड कॉन्फ्रेंस और भारत मोबाइल कांग्रेस (IMC) का उद्घाटन 15 अक्टूबर को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगा। इस इवेंट में इस बार 120 से ज्यादा देशों के भागीदारी करने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के लिए बेहद खास आज का दिन, देशभर से मिल रही बधाइयां

दिवाली पर मिल रहा है iPhone पर तगड़ा डिस्काउंट

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?