Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीएम मोदी के लिए बेहद खास आज का दिन, देशभर से मिल रही बधाइयां

पीएम मोदी के लिए बेहद खास आज का दिन, देशभर से मिल रही बधाइयां

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि उन्हें जनता की सेवा करते हुए 23 साल पूरे हो गए हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर, 2001 को पहली बार गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और इसी के साथ उनके सार्वजनिक जीवन का एक नया अध्याय शुरू हुआ। इस मौके पर भाजपा के तमाम नेताओं की तरफ से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी जा रही है, वहीं उनके जीवन से प्रेरणा लेने की भी अपील की जा रही है। इसके साथ ही आज के दिन को भाजपा (BJP) खास बनाने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है।

 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Unoin MInister of Home Amit Shah) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 23 वर्ष पूरे हुए हैं। एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित और जनसेवा को कैसे समर्पित कर सकता है, यह 23 वर्ष की साधना उस अद्वितीय समर्पण की प्रतीक है। यह 23 वर्षीय यात्रा, सामाजिक जीवन जीने वालों के लिए जीवंत प्रेरणा है। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं उनकी इस यात्रा का साक्षी रहा हूं।

2024 में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की। इसके बाद वे 3 बार लगातार गुजरात के मुख्यमंत्री बनाए गए। वहीं साल 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनकर उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन को एक नया आयाम दिया। वे 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनाए गए हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?