सितारों की चाल: जानें इस हफ्ते का सभी राशियों का हाल, क्या है आपकी राशि का भविष्य?
- Neha Nirala
- October 6, 2024
अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बुध और शुक्र अपने-अपने घर छोड़कर नई राशियों में प्रवेश करेंगे। ये ग्रहों का परिवर्तन ज्योतिष में महत्वपूर्ण माना जाता है, और इससे व्यक्तियों पर विभिन्न प्रभाव पड़ सकते हैं। 12 अक्टूबर को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाए जाने वाला विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा, जबकि सप्ताह का समापन पापाकुंशा एकादशी से होगा। दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा और गुरु वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। वहीं अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में गजकेसरी राजयोग से मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए बहुत ही शानदार साबित होने वाला है। इन राशि के जातकों को उन्नति के अवसर तो मिलेंगे ही साथ ही पारिवारिक जीवन में खुशियां भी आएंगी।
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए यह हफ्ता सामान्यतः अनुकूल रहने वाला है। यदि सप्ताह के अंत में किसी विशेष चुनौती का सामना करना पड़े, तो धैर्य बनाए रखना महत्वपूर्ण है। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से होगी। यदि आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं या फिर आप अपना करियर या कारोबार विदेश में चाहते हैं तो आपकी राह में आ रही बाधाएं स्वत: दूर होती नजर आएंगी और इस दिशा में किये जा रहे सारे प्रयास सफल होंगे। दूसरी ओर रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। परिवार में एकता और सामंजस्य बना रहेगा। लव लाइफ में अनकूलता बनी रहेगी।
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह सूझबूझ से काम लेना बेहद जरूरी है। यदि आप धैर्य और विवेक से काम लेंगे, तो इस हफ्ते के अंत में स्थिति आपके पक्ष में आ सकती है। इस सप्ताह घर हो या बाहर आपको लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना होगा अन्यथा आर्थिक नुकसान झेलने के साथ ही आपके बने-बनाए संबंधों में दरार आ सकती है। यात्रा के दौरान अपने सामान और सेहत का ख्याल रखें। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें।
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की खूब तारीफ होगी। सप्ताह के अंत तक आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी, पद और मान-सम्मान की प्राप्ति संभव है। व्यवसाय की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। इस सप्ताह आपको पूर्व में किए गये निवेश और बाजार में आई तेजी से बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। बीते हफ्ते के मुकाबले यह सप्ताह थोड़ा बेहतर रहेगा लेकिन बावजूद इसके आपको अपने कामकाज के तरीके और लोगों के साथ बात-व्यवहार में बदलाव की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के प्रारंभ में सोचे हुए कार्यों को पूरा करते समय थोड़ी बहुत बाधाएं आ सकती हैं लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध तक आप अपने बुद्धि-विवेक और इष्टमित्रों के सहयोग से उसे पूरा करने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे।
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मनचाही मुराद पूरी करने वाला साबित होगा। इस सप्ताह आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। करियर-कारोबार में पूरे सप्ताह अनुकूलता बनी रहेगी। मसलन, कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी की गई यात्रा आपकी प्रगति एवं लाभ का बड़ा कारण बन सकती है।
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। इस राशि के जातकों को इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों को पूरा करने में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। भूलकर भी शॉर्टकट से पैसा कमाने अथवा नियमों के उल्लंघन का प्रयास न करें। चूंकि यह समय आपके लिए थोड़ा विपरीत रहने वाला है, इसलिए धैर्य और विवेक के साथ काम करें। कन्या राशि के जातक किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें तथा वाहन सावधानी के साथ चलाएं। पारिवारिक मसलों को सुलझाते समय अपने से बड़ों की सलाह की अनदेखी न करें।
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आप अपने करियर और कारोबार के लिए जितना परिश्रम और प्रयास करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा सफलता हासिल होगी। सप्ताह के मध्य में आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। आपके विरोधी आपकी शक्ति और सफलता से अचंभित रहेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह आपको कदम-कदम पर मनचाही सफलता और स्वजनों का सहयोग मिलता नजर आएगा. सप्ताह की शुरुआत में किसी कार्य विशेष के समय पर पूरे हो जाने पर आपको हर्ष का अनुभव होगा. इस दौरान आपको कोर्ट-कचहरी के मुकदमें में विजय मिल सकती है.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है लेकिन फिर भी आपको इस सप्ताह कोई भी कदम जल्दबाजी अथवा आवेश में आकर उठाने से बचना चाहिए अन्यथा आपको मिलने वाली सफलता और लाभ का प्रतिशत कम हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपके कर्मक्षेत्र में अचानक ही आपको कोई लाभ होगा अथवा किसी कार्य में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है लेकिन इस दौरान आपको छिपे हुए शत्रुओं से सतर्क रहने की जरूरत रहेगी क्योकि वे आपको अपमानित करने के लिए षडयंत्र रच सकते हैं।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। आपके कार्य यथावत चलते रहेंगे और कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं नये संबंधों को बढ़ाने में मददगार साबित होगी। इस सप्ताह आप अपने आजीविका के क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव लाने की योजना बना सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। घर-परिवार से जुड़े बड़े निर्णय लेते समय आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। कुटुम्ब में आपकी पूछ बढ़ेगी।
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते सप्ताह के मुकाबले थोड़ा बेहतर रहने वाला है। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में आप अपने कार्य विशेष में सफलता और कारोबार में होने वाले लाभ को लेकर काफी आशान्वित रहेंगे। कुंभ राशि के जातकों के सामने इस सप्ताह अपने आत्मीय रिश्तों के बीच प्रेम और सामंजस्य बनाए रखने की चुनौती रहेगी। इस सप्ताह लोग आपके द्वारा कही गई बात का गलत मतलब निकाल सकते हैं। लव पार्टनर से मेल-मिलाप में अड़चनें आ सकती हैं, जिसके कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा।
मीन राशि (Pisces)
इस सप्ताह मीन राशि के लोगों को अहं और वहम से बचना होगा। घर और बाहर दोनों जगह लोगों के साथ प्रेम और सामंजस्य बनाए रखने के लिए आपको इस सप्ताह बड़ी सूझबूझ के साथ निर्णय लेने होंगे। सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बनेंगे। जिसका समाधान खोजने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आप ऐसे मामलों को लेकर अधिक व्यग्रता दिखायंगे लेकिन आपको समझना होगा कि सभी समस्याओं का हल तुरंत नहीं निकलता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..