EV कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, देखें पूरा गणित
- Ashish
- January 15, 2025
एक समय था जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बहुत अंतर था, लेकिन अब दोनों की कीमतें लगभग बराबर हो गई हैं। ऐसे में लोग अब नए और सस्ते विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। जिसमें आज कल इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। इलेक्ट्रिक कारों को चलाने का खर्च बहुत कम होता है, और इनका मेंटेनेंस खर्च भी कम होता है, जिससे ग्राहकों के मन में इसे सस्ता विकल्प समझने की छवि बनती है। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल की कीमत से कहीं ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं, तो आप इन कारों की कीमत के बीच के अंतर की भरपाई कब तक कर पाएंगे, आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।
कीमत में कितना अंतर है
इस गणित को समझाने के लिए हम एक कंपनी की गाड़ी की कीमत से समझेंगे। उदाहरण के लिए अगर हम टाटा नेक्सन के ईवी और पेट्रोल वर्जन की तुलना करें, तो इसे हम इस तरह समझ सकते हैं।
टाटा नेक्सन के XMA AMT पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 11.23 लाख रुपये है, जिस पर रोड टैक्स 70,000 रुपये है। वहीं, टाटा नेक्सन EV प्राइम के XZ प्लस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 17.21 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर आपको रोड टैक्स नहीं देना पड़ता है, इसलिए अब दोनों कारों के बीच करीब 6 लाख रुपये का अंतर है।
ये भी पढ़े:- इलैक्ट्रिक कार खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल, वरना हो जाएगी मुश्किल !
रनिंग कॉस्ट क्या है?
अगर 5 साल के रनिंग कॉस्ट की बात करें तो अगर हम मान लें कि आप रोजाना 40 किलोमीटर सफर करते हैं, तो आप सालाना औसतन 14,600 किलोमीटर सफर करेंगे। जिसमें पेट्रोल कार चलाने का खर्च 7 रुपये प्रति किलोमीटर और इलेक्ट्रिक कार चलाने का खर्च 0.70 रुपये प्रति किलोमीटर है। इस खर्च के अलावा इंश्योरेंस और सर्विस जैसे दूसरे सभी खर्च जोड़कर आपको 5 साल में करीब 6 लाख रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में 5 साल बाद पेट्रोल कार की कुल कीमत (कीमत और चलाने का खर्च) 17.21 लाख रुपये आती है, जबकि 5 साल बाद इलेक्ट्रिक कार की कीमत 18.82 लाख रुपये होती है। यानी 5 साल बाद भी इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल कार से महंगी होगी।
इसे भी समझिए
दोनों कारों की कीमत में 6,00,000 रुपये का अंतर निवेश माना जा सकता है। यानी पेट्रोल कार खरीदने वाला व्यक्ति अगर बचे हुए 6 लाख रुपये की 5 साल की एफडी कराता है तो यह करीब 8 लाख रुपये हो जाता है। यानी पेट्रोल कार की खरीद से भी आप मुनाफे में रह सकते हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (556)
- अपराध (65)
- मनोरंजन (195)
- शहर और राज्य (213)
- दुनिया (229)
- खेल (185)
- धर्म - कर्म (265)
- व्यवसाय (89)
- राजनीति (334)
- हेल्थ (79)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (191)
- हरियाणा (40)
- मध्य प्रदेश (24)
- उत्तर प्रदेश (112)
- दिल्ली (132)
- महाराष्ट्र (79)
- बिहार (35)
- टेक्नोलॉजी (112)
- न्यूज़ (60)
- मौसम (38)
- शिक्षा (48)
- नुस्खे (20)
- राशिफल (127)
- वीडियो (360)
- पंजाब (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..