Dark Mode
  • day 00 month 0000
Auto Expo 2025 : टोयोटा Urban Cruiser EV का पहला लुक, मार्केट में कारों को दे सकती है टक्कर

Auto Expo 2025 : टोयोटा Urban Cruiser EV का पहला लुक, मार्केट में कारों को दे सकती है टक्कर

Toyota Urban Cruiser EV :  भारत में मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के पहले दिन यानी 17 जनवरी को टोयोटा ने अपनी मोस्ट अवेटेड टोयोटा Urban Cruiser EV का पहला लुक जारी कर दिया है। बता दें कि टोयोटा अपनी ईवी भारत में जल्द लॉन्च करेगी। इस ईवी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर मारुति ई विटारा को डिजाइन किया गया है।


क्या है इसके फीचर्स

 

Auto Expo 2025 : टोयोटा Urban Cruiser EV का पहला लुक, मार्केट में कारों को दे सकती है टक्कर

बता दें कि मारुति विटारा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के बाद ही टोयोटा अपने इस मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी ई- विटारा पर बेस्ड इस एसयूवी में काफी कुछ ओरिजन SUV जैसा ही है। वहीं हालांकि कार में नए डिजाइन का LED डे टाइम रनिंग लाइट, हैडलैंप, अलॉय व्हील्स और मॉडिफाइड रियर प्रोफाइल दिया गया है। इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक में 360- डिग्री कैमरा और ADAS फीचर दिया गया है। इसमें ADAS सूट में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट और लेन-कीप असिस्ट शामिल है।


Toyota Urban Cruiser EV का पावरट्रेन
टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी मारुति सुजुकी ई- विटारा की तरह दो पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन के साथ पेश की गई है। बता दें कि यह एसयूवी 49k Wh और 61k Wh क्षमता वाले लिथियम-आयरन फॉस्फेट सेल के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपल्बध होगी। इसकी खासियत छोटी बैटरी वाली फ्रंट एक्सल, माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 144hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है तो, वहीं बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट की मोटर 174hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।


कई कारों से है मुकाबला
बता दें कि भारत मोबिलिटी शो 2025 में शोकेस की जाने वाली टोयोटा अर्बन क्रूजर EV को इस साल के अंत तक इंडिन मार्केट में लाया जा सकता है। जो कि मार्केट की सुपर कारों को टक्कर देंगी जिसमें टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रानिक और महिंद्रा BE 6 के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?