Technology News : Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले S23 Ultra की कीमत में गिरावट, जानें कीमत
- Renuka
- January 4, 2025
Samsung Galaxy S25 : Samsung इसी महीने गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च कर सकती है। वहीं कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि- 22 जनवरी को आयोजित होने वाले एक इवेंट में इस लाइनअप से पर्दा उठ जाएगा। इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के दामों में भारी कटौती कर दी गई है।
जल्द होगा Galaxy S25 लॉन्च
Samsung अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S25 को इस महीने ही लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस सीरीज में Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च करेगी । Samsung Galaxy S25 Plus की लॉन्चिंग को लेकर अभी संदेह बना हुआ है।
गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत में गिरावट
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह 79,999 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि अमेजन इस फोन पर करीब 47 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। वहीं डिस्काउंट के साथ ही इस पर नो-कॉस्ट EMI और कई बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, इससे इसे खरीदने वाले लोग अपना और भी पैसा बचा सकते हैं। अमेजन एक्सचेंज ऑफर में भी यह फ्लैगशिप खरीदने का मौका दे रही है।
गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के क्या फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में शानदार फीचर्स मिलते हैं। यह फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। बता दें कि पावरफुल परफॉर्मेंस और मल्टी-टास्किंग को आसान बनाने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। अब यह 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है।
कैसी है इसकी बैटरी
इस स्मार्टफोन में डायनैमिक Amoled डिस्पले मिलेगा, जो कि पिछले वर्जन से बेहतर होगा। वहीं कैमरा सेंसर AI पावर्ड फीचर्स की मदद से बेहतर किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने इस सीरीज में अपनी बैटरी लाइफ को भी इम्प्रूव कर सकती है। जिससे फोन बिना किसी चिंता के पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सके।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (556)
- अपराध (65)
- मनोरंजन (195)
- शहर और राज्य (213)
- दुनिया (229)
- खेल (185)
- धर्म - कर्म (265)
- व्यवसाय (89)
- राजनीति (334)
- हेल्थ (79)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (191)
- हरियाणा (40)
- मध्य प्रदेश (24)
- उत्तर प्रदेश (112)
- दिल्ली (132)
- महाराष्ट्र (79)
- बिहार (35)
- टेक्नोलॉजी (112)
- न्यूज़ (60)
- मौसम (38)
- शिक्षा (48)
- नुस्खे (20)
- राशिफल (127)
- वीडियो (360)
- पंजाब (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..