Dark Mode
  • day 00 month 0000
प्लेन क्रैश में नहीं जाएगी जान! जानिए क्या है Detachable Cabin System

प्लेन क्रैश में नहीं जाएगी जान! जानिए क्या है Detachable Cabin System

हवाई यात्रा को मिलेगा नया सुरक्षा कवच?

पिछले कुछ वर्षों में विमान हादसों में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या हवाई यात्रा वाकई सबसे सुरक्षित माध्यम है? हालांकि, तकनीकी उन्नति और सुरक्षा मानकों के बावजूद, जब कोई प्लेन क्रैश होता है, तो उसका परिणाम भयावह हो सकता है। 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में 241 यात्रियों की जान चली गई, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया।

 

अब क्या है समाधान? यूक्रेन का 'Detachable Cabin System'

ऐसे हादसों को देखते हुए वैज्ञानिक लगातार नई तकनीकों की खोज में लगे हैं, जिससे प्लेन क्रैश के दौरान जान-माल की रक्षा की जा सके। इसी कड़ी में अब एक नया और क्रांतिकारी आइडिया सामने आया है। रूस के कट्टर दुश्मन यूक्रेन के एक इंजीनियर ने 'Detachable Cabin System' नाम की तकनीक विकसित करने की दिशा में काम शुरू किया है।

इस सिस्टम का उद्देश्य है, किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों से भरे केबिन को मुख्य विमान से अलग करना, ताकि उनकी सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके। माना जा रहा है कि यह तकनीक विमान यात्रा की दुनिया में एक नया अध्याय लिख सकती है।

 

कैसे काम करेगा Detachable Cabin System?

इस सिस्टम को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि जैसे ही विमान में कोई तकनीकी खराबी, इंजन फेल, मिसाइल अटैक या अन्य खतरा पैदा होता है, केबिन खुद को मुख्य विमान से अलग कर लेगा।केबिन में कई बड़े-बड़े पैराशूट लगे होंगे जो स्वतः खुल जाएंगे और फिर धीरे-धीरे यात्रियों से भरा केबिन जमीन या समुद्र पर सुरक्षित लैंड करेगा।यह तकनीक प्लेन क्रैश जैसे भयावह हादसों में यात्रियों को सुरक्षित बचाने की क्षमता रखती है।

 

क्या यह सिस्टम किसी विमान में लगा है?

फिलहाल इसका जवाब है – नहीं। अभी यह पूरा कॉन्सेप्ट शुरुआती शोध और डिजाइन के स्तर पर है। यूक्रेन की जिस कंपनी द्वारा इसे तैयार किए जाने का दावा किया गया है, उसने भी आधिकारिक तौर पर इस पर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।

 

यदि यह तकनीक सफल होती है, तो इसे लागू करने से पहले अंतरराष्ट्रीय विमानन नियमों की मंजूरी, सुरक्षा परीक्षण और लागत का मूल्यांकन आवश्यक होगा।

 

Detachable Cabin System आज भले ही एक कल्पना जैसा लगे, लेकिन भविष्य में यह तकनीक हजारों यात्रियों की जान बचाने में कारगर हो सकती है। यदि यह सिस्टम हकीकत बनता है, तो यह एयर ट्रैवल की दुनिया में एक बड़ा क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। फिलहाल, वैज्ञानिक और इंजीनियर इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं, अब देखना यह है कि यह सिस्टम कागज़ से निकलकर कब उड़ान भरता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?