
रोहित-गिल की वापसी पर इस पोजीशन पर खेलेंगे केएल राहुल
-
Ashish
- December 2, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसका दूसरा टेस्ट अब एडिलेड में होना है। यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। इस मैच से पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में अभ्यास मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चोट से उबरे शुभमन गिल भी खेले थे। हालांकि रोहित बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे, जबकि गिल ने 50 रनों की पारी खेली थी।
अपनी पारी के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो पर्थ में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल को छठे नंबर पर खेलना पड़ सकता है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हुई है, जो ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ खेलेंगे।
चोट के कारण पर्थ में नहीं खेले थे गिल
गिल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में उंगली में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। अभ्यास मैच में स्लिप में कैच लेते समय उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें पर्थ टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। गिल की गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। हालांकि, वह मैच में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके और पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दूसरी पारी में उन्होंने 25 रनों का योगदान दिया।
राहुल ने पर्थ में दिखाया बल्ले का कमाल
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मध्यक्रम में खेलने वाले राहुल को कप्तान रोहित की गैरमौजूदगी में एक बार फिर पारी की शुरुआत करनी पड़ी। हालांकि, कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने इस चुनौती का डटकर सामना किया और दोनों पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 77 रनों की शानदार पारी खेली और यशस्वी के साथ 201 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी मैच की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी साबित हुई और टीम की जीत की नींव रखी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..