Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jodhpur :  युवक को चढ़ा रील बनाने का चस्का, सरकारी हॉस्पिटल में किया शूट, वीडियो वायरल

Jodhpur : युवक को चढ़ा रील बनाने का चस्का, सरकारी हॉस्पिटल में किया शूट, वीडियो वायरल

 Jodhpur :  रील बनाने का युवाओं के बीच ऐसा क्रेज आजकल है कि वो कहीं भी रील बनाने लग जाते हैं। रील्स बनाने में सबसे आगे युवा, बच्चे और बुजुर्ग भी पीछे नहीं। सोशल मीडिया पर रील्स का क्रेज देखने को मिल रहा है। खासकर युवा तो इसके पीछे दीवाने हैं। वहीं, बच्चे और बुजुर्ग भी इसमें पीछे नहीं। मनोविशेषज्ञों के अनुसार ये एक तरह का एडिक्शन बनता जा रहा है। लोग रील्स बनाने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि उन्हें पता नहीं चलता कि वे कहां हैं। होश खो बैठते हैं। इसकी दीवानगी अच्छी नहीं। इससे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। यदि नहीं संभले तो ये दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल सकते हैं।

 

जोधपुर का है मामला
दरअसल जोधपुर में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महात्मा गांधी अस्पताल में युवक सोशल मिडिया के लिए रील बनाने के लिए डांस करता नजर आया। दरअसल महात्मा गांधी अस्पताल में चेकअप के लिए ओपीडी के बाहर काफी बड़ी लाइन लगी हुई थी जिसके पास युवक गाने पर डांस राल बनाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं देखा जा सकता है कि आसपास खड़े लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर युवक ने रील पोस्ट कर लिखा ' लाइन में खड़े सब लोग बोर हो रहे थे सोचा टाइम पास करवा दूं' ।

 

ये है रील्स
रील्स एक तरह का शॉर्ट वीडियो होता है। शुरू-शुरू में ये रील्स 30 सेकंड का हुआ करता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया है। रील्स का चलन तब से शुरू हुआ जब भारत में टिकटॉक बंद हुआ। इसके बंद होते ही इंस्टाग्राम पर लोग वीडियो डालने लगे। रील्स में कई तरह की वीडियो होती है जैसे, इंफॉर्मेशनल, फनी, मोटिवेशनल, डांस, स्टंट्स आदि। कई बार तो लोग जान जोखिम में डालकर रील्स बनाते हैं, जो गलत है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?