Dark Mode
  • day 00 month 0000
हमास को पूरी तरह से खत्म करने पर अड़ा इजरायल, अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की नहीं दी अनुमति

हमास को पूरी तरह से खत्म करने पर अड़ा इजरायल, अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई की नहीं दी अनुमति

Israel Lebanon Hezbollah War LIVE Update : इजरायल ने तेहरान से बदला लेने की कसम खाई है. ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी इस जंग पर अब अमेरिका की तरफ से भी बड़ी प्रतिक्रिया आई है।अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्ण युद्ध टाले जाने की संभावना पर कहा है कि   "मुझे नहीं लगता कि पूर्ण युद्ध होने वाला है. मुझे लगता है कि हम इसे टाल सकते हैं. उन्होंने आगे कहा "लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है, अभी बहुत कुछ करना बाकी है." वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल से ईरान की तेल सुविधाओं पर हमला नहीं करने के आग्रह से जुड़े सवाल पर साफतौर पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।

यहां से हुई तनाव की शुरूआत

इसी के साथ इस तनाव का असर तेल और खाद की कीमतों से लेकर, समुद्री व्यापार और अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव तक पर पड़ सकता है। यह तनाव अचानक नहीं बढ़ा, पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ही बढ़ रहा है। इस हमले के बाद से ही इजरायल, गाजा में हवाई और जमीनी कार्रवाई कर रहा है। इस संघर्ष की शुरुआत पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले से हुई थी। इस कार्रवाई में अब तक 40,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 20 लाख लोग बेघर हो गए हैं।

इज़रायल को जवाबी कार्रवाई की अनुमित नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इज़रायल को जवाबी कार्रवाई की अनुमति पर अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा है कि  'अनुमति' नहीं देते हैं. बाइडन से जब पूछा गया कि क्या वह इज़रायल को ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की अनुमति देंगे. इसपर उन्होंने कहा था कि हम इज़रायल को 'अनुमति' नहीं देते हैं.

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?