Dark Mode
  • day 00 month 0000
लेबनान में 2,000 से अधिक लोग चढ़े ईरान-इजरायल युद्ध की भेंट

लेबनान में 2,000 से अधिक लोग चढ़े ईरान-इजरायल युद्ध की भेंट

ईरान ने बड़े पैमाने पर हमला किया. ईरान की तरफ से 180 से अधिक मिसाइल दागी गईं. कुछ हमले सेंट्रल इजराइल में किए गए. कुछ हमले साउथ इजराइल में किए गए. ईरानी हमले के बाद मिडिल ईस्ट जंगी ज्वाला धधक गया है. इजराइल ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि हर हाल में उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. इजराइल लेबनान में लगातार हमले कर रहा है. हवाई हमलों के साथ ही जमीनी हमले भी कर रहा है. हिजबुल्लाह के लड़ाकों के साथ ही कई नागरिक भी मारे गए हैं. इसको लेकर यूएन ने नाराजगी जाहिर की है.

कुछ हिस्सों को खाली करने की चेतावनी दी

लेबनान की राजधानी में जोरदार धमाकों की आवाज लगातार सुनी गई. एएफपी फुटेज में हवाई अड्डे के पास के क्षेत्र से धुआं उठता भी दिखाई दे रहा है, इससे पहले इजरायली सेना के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने इलाके के कुछ हिस्सों को खाली करने की चेतावनी दी थी. ईरान के हमले के बाद बदले की आग में जल रहे इजरायल ने दक्षिणी बेरूत को फिर से निशाना बनाया है. उसने यहां पर सिलसिलेवार धमाके किए. एएफपी के मुताबिक, इजरायली सेना द्वारा इलाके में कुछ हिस्सों को खाली करने का आदेश जारी  करने के बाद, बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में शनिवार सुबह धमाकों की सीरीज सुनाई दी. 

हिजबुल्लाह का दावा

लेबनान में इजरायली सैनिकों के साथ चल रही झड़पों पर हिजबुल्लाह ने शनिवार तड़के कहा कि वह भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. उसने इजरायली सैनिकों को उनके क्षेत्र से पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. संगठन ने एक बयान में कहा, "इजरायली दुश्मन सैनिकों ने अडेसेह गांव में नगर पालिका के आसपास के इलाके की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसे उनके लड़ाकों ने असफल कर दिया. झड़पें जारी हैं.हिजबुल्लाह ने पहले कहा था कि उसके लड़ाकों ने उसी क्षेत्र में इजरायली सैनिकों को "पीछे हटने" के लिए मजबूर किया था.  उसने दक्षिण लेबनान के यारुन क्षेत्र में "रॉकेट सैल्वो" से सैनिकों को निशाना बनाया, साथ ही सीमा पार दो जगहों पर सैनिकों पर रॉकेट दागे.

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?