Dark Mode
  • day 00 month 0000
घर में स्थापित करें कुबेर यंत्र, होगी धन की वर्षा

घर में स्थापित करें कुबेर यंत्र, होगी धन की वर्षा

हिंदू धर्म ग्रंथों में कुबेर देव को धन के स्वामी के अलावा कोषाध्यक्ष और यक्षों का राजा भी कहा जाता है। ऐसे में नियमित रूप से कुबेर देव की पूजा करने से धन संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है। वहीं कुबेर यंत्र का संबंध भी कुबेर देव से माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने घर में इस खास यंत्र को स्थापित करते हैं तो इससे आपको कई लाभ मिल सकते हैं।

 

मिलते हैं ये लाभ

कुबेर यंत्र का प्रयोग मुख्य रूप से धन प्राप्ति के लिए किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार कुबेर यंत्र की पूजा करने से धन के देवता कुबेर प्रसन्न होते हैं जिससे घर-परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में रोजाना विधि-विधान से कुबेर यंत्र की पूजा करने से साधक को कुबेर देव के अलावा माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त हो सकती है।

 

ये भी पढ़े:- पीपल पर जल चढ़ाने से होगी शनि देव की कृपा

 

सबसे पहले कुबेर यंत्र को घर लाकर पीले कपड़े में लपेटकर मंदिर के सामने किसी बर्तन में रख दें। अगले दिन सभी दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर जाएं। इसके बाद कुबेर यंत्र का गंगाजल या कच्चे दूध से अभिषेक करें। अभिषेक के बाद 'ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:' मंत्र का जाप करें। ध्यान रहे कि इस मंत्र का जाप 11 या 21 बार करना है। इसके बाद कुबेर देव का स्मरण करें। अब इस यंत्र को मंदिर या अपनी तिजोरी में स्थापित करें।

 

 

घर में स्थापित करें कुबेर यंत्र, होगी धन की वर्षा

इन बातों का रखें ध्यान

मंगलवार या शनिवार के दिन मंदिर में कुबेर यंत्र स्थापित करना अधिक शुभ माना जाता है। मंदिर या तिजोरी में स्थापित करने के बाद इसकी नियमित पूजा करें। पूजा के दौरान जलाभिषेक भी करें। कुबेर यंत्र सोने, तांबे या फीकी अष्टधातु से बना होना चाहिए। वहीं, मंदिर में कुबेर यंत्र रखने के लिए पूर्व दिशा का प्रयोग करें।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?