Dark Mode
  • day 00 month 0000
India Vs New Zealand Test Match Series: अपने घर में 36 साल बाद कीवी से हारा भारत, 8 विकेट से दर्ज़ की जीत

India Vs New Zealand Test Match Series: अपने घर में 36 साल बाद कीवी से हारा भारत, 8 विकेट से दर्ज़ की जीत

India Vs New Zealand Test Match Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने शानदार प्रदेर्शन करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत को उन्हीं के घर पर हराकर इतिहास रच दिया है।पिछली हार 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में मिली थी।

वर्षा से प्रभावित इस मुकाबले में कीवियों ने मैदान मार लिया भारत को 8 विकेट से हरा का सामना करना पड़ा। भारत ने पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बना दिए। फिर भारत ने 462 रन बनाए और 107 रन का टारगेट कीवी टीम को दिया। न्यूजीलैंड ने 27.4 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।

भारतीय टीम ने कीवियों को जीत के लिए सिर्फ 107 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने 2 विकेट खोकर ही हासिल किया। विल यंग 45 और रचिन रवींद्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे।

रचिन रवींद्र ने अपनी पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रनों बनाए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। 107 रन के लक्ष्य का पीछा करना कीवी टीम के लिए आसान नहीं था। शुरुआती सत्र में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अपनी स्विंग से कीवी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। लेकिन दो विकेट गिरने के बाद विल यंग और रचिन रवींद्र ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई।

4 दिन का खेल, 2 शतक लगे

टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को शुरू हुआ। लेकिन बारिश के कारण पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका। दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे और तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के 134 रन की पारी की बदौलत 402 रन बनाए। फिर भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए। सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेल। पंत 7वीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए। वे 99 रन पर आउट हुए।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?