Dark Mode
  • day 00 month 0000
चीन पर बोलते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू ने कहा- अन्य देशों के साथ हमारे संबंध भारत के सुरक्षा हितों को कमजोर नहीं करेंगे

चीन पर बोलते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू ने कहा- अन्य देशों के साथ हमारे संबंध भारत के सुरक्षा हितों को कमजोर नहीं करेंगे

भारत विरोधी रुख अपनाकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हाल के महीनों में भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिश में लगे हुए हैं. भारत दौरे पर आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान मुइज्जू ने पीएम मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण भी दिया

भारत पहुंचने के बाद एक इंटरव्यू में मुइज्जू ने चीन के संदर्भ में भारत-मालदीव रिश्तों पर अहम बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि मालदीव कभी कुछ ऐसा नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को नुकसान पहुंचे. इसी दौरान चीन के साथ मालदीव के बढ़ते रिश्तों और उस पर भारत की चिंता पर भी बात की. मुइज्जू ने कहा कि मालदीव अलग-अलग देशों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन वह इस चीज के लिए भी प्रतिबद्ध है कि उसकी गतिविधियों से क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता से किसी तरह का समझौता न हो.

भारत मालदीव मूल्यवान साझेदार

मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि मालदीव फर्स्ट की नीति का पालन करते हुए उनका देश भारत के साथ अपने दीर्घकालिक और भरोसेमंद संबंधों को प्राथमिकता देना जारी रखेगा.मुइज्जू ने कहा कि भारत मालदीव का एक मूल्यवान साझेदार और दोस्त है और ये संबंध आपसी सम्मान और साझा हितों पर आधारित है. उन्होंने यह भी कहा कि मालदीव भारत के साथ मजबूत और रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाना जारी रखेगा और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेगा

चीन के साथ रिश्तों पर बोले मालदीव के राष्ट्रपति

चीन के साथ मालदीव के बढ़ते संबंधों पर भारत की चिंता के संबंध में उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि अन्य देशों के साथ हमारे संबंध भारत के सुरक्षा हितों को कमजोर नहीं करेंगे. मालदीव भारत के साथ मजबूत और रणनीतिक संबंध बनाए रखेगा. मालदीव और भारत अब एक-दूसरे की चिंताओं को बेहतर ढंग से समझते हैं और उनके बीच रक्षा सहयोग हमेशा प्राथमिकता रहेगा.'

 

 

 

 

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?