India China LAC : पीएम मोदी के कजान दौरे से पहले सुलझा भारत-चीन के बीच 52 साल पुराना सीमा विवाद
- Neha Nirala
- October 21, 2024
India China LAC : भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले 52 महीनों से चल रहा सीमा विवाद (India China border Dispute) सुलझ गया है। दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर चली कवायद के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) यानि LAC पर गश्त और सैन्य तनाव घटाने पर सहमति बन गई है। विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुई घटनाओं के बाद से हम चीनी पक्ष के साथ सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर लगातार संपर्क में थे। WMCC और सैन्य कमांडर स्तर पर दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हुई है।
पीएम मोदी के ब्रिक्स समिट में पहुंचने से पहले आई खबर
उन्होंने कहा कि इन कवायदों के कारण कई मोर्चों पर दोनों देशों में टकराव और तनाव मिटाने में सफलता मिली है। बता दें विदेश सचिव के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में हुई वार्ताओं के बाद भारत-चीन सीमा क्षेत्र में सैन्य गश्त (Military Patroling) की व्यवस्था को लेकर सहमति बन गई है। इसके चलते सैन्य आमने-सामने की स्थिति अब सुलझ गई है। वहीं भारत-चीन सीमा तनाव पर समझौते की यह खबर ऐसे समय आई है, जब इस हफ्ते रूस के कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) एक ही मंच पर साथ मौजूद होंगे। इसे लेकर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। विदेश सचिव ने ब्रिक्स शिखर बैठक के हाशिए पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन इस संभावना को खारिज भी नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- China's occupation of Bhutan : चीन का भूटान पर कब्जा, भूटान में बसाए 22 गांव
LAC पर गश्त एरिया को लेकर दोनों पक्षों में थी असहमति
गौरतलब है कि सैन्य टकराव और तनाव के कारण गश्त कहां तक हो इसको लेकर ही दोनों पक्षों के बीच असहमति के गहरे मतभेद थे। लगातार भारत की जमीन पर अपना कब्जा बढ़ाने की जुगत में लगे चीन की नीयत को लेकर भी सवाल थे। ऐसे में भारत ने सैन्य पैंतरों का उसी भाषा में जवाब देने के साथ ही चीन को समझौते की मेज पर रजामंदी की दस्तखत करने की नौबत तक ला ही दिया।
ये भी पढ़ें- BRICS Summit 2024 : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बुलावे पर रूस की यात्रा पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..