Dark Mode
  • day 00 month 0000
BRICS Summit 2024 : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बुलावे पर रूस की यात्रा पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

BRICS Summit 2024 : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बुलावे पर रूस की यात्रा पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

BRICS Summit 2024 : आगामी 22-23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रूस के दौरे पर जाएंगे। वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के निमंत्रण पर वे यहां आयोजित होने जा रही ब्रिक्स समिट 2024 (BRICS Summit 2024) में शिरकत करने पहुंचेंगे। इस बार रूस की अध्यक्षता में कजान में यह समिट आयोजित होने जा रही है। ऐसे में इसकी अध्यक्षता रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करेंगे। इस बार ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) की थीम "न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना" रखी गई है। इस विषय पर ब्रिक्स संगठन के सहयोगी राष्ट्रों के नेता वैश्विक चर्चा करेंगे।

 

ब्रिक्स देशों के समकक्षों और आमंत्रित नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक यह शिखर सम्मेलन ब्रिक्स की ओर से शुरू की गई पहलों की प्रगति का आंकलन करने और भविष्य में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का भी अवसर प्रदान करेगा। वहीं अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) रूस में ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध बंद करने के लिए भारत का नाम क्यों लिया?

 

इस साल रूस कर रहा है ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता

बता दें रूस इस साल ब्रिक्स सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहा है। ब्रिक्स एक दुनिया की उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश सदस्य हैं। वहीं सऊदी अरब, ईरान, इथियोपिया, मिस्र, अर्जेंटीना और संयुक्त अरब अमीरात इसके नए सदस्य हैं।

 

8 जुलाई को भी 2 दिन की रूस यात्रा पर गए थे पीएम मोदी

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को 2 दिवसीय रूस रूस यात्रा पर गए थे। यहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया था। वहीं पीएम मोदी ने इसे देश की 140 करोड़ जनता का सम्मान बताया था और कहा था कि ये सम्मान भारत और रूस की दशकों पुरानी मित्रता को दर्शाता है।

 

ये भी पढ़ें- निज्जर हत्याकांड पर कनाडाई PM को भारत का दो टूक जवाब

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?