Dark Mode
  • Monday 31 March 2025 14:10:46
निज्जर हत्याकांड पर कनाडाई PM को भारत का दो टूक जवाब

निज्जर हत्याकांड पर कनाडाई PM को भारत का दो टूक जवाब

New Delhi: खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा (Canada) ने भारत पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए थे। अब भारत सरकार ने कनाडाई पीएम को करारा जवाब दिया है। भारत ने अब भारतीय राजनयिकों पर लगाये जा रहे आरोप पर कनाडा के प्रयासों के जवाब में एक्शन लेने की बात कही है।

भारत के द्वारा कनाडा के बेतुके आरोप को खारिज कर दिया है । भारत ने कहा कि वो कनाडा के किसी भी बेबुनियादी आरोप को सुनने वाला नहीं है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि उच्चायुक्त पर हत्या की जांच में 'रुचि रखने वाले व्यक्ति' होने के आरोप एकदम 'बेतुके' हैं।

कनाडा ने लगाया था ये आरोप

दरअसल, ये बयान तब आया है जब कनाडा ने कथित तौर पर निज्जर की मौत की जांच में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को 'व्यक्तिगत हित' रखने वाला बताया था। इससे पहले भी कई मौकों पर कनाडा ने खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था।

 

ट्रूडो पर बरसी केंद्र सरकार

कनाडा के आरोपों की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त और राजनयिकों को जांच के नाम पर फंसाने का काम हो रहा है। मंत्रालय ने खंडन जारी करते हुए कहा, "भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को दृढ़ता से खारिज करती है और इन्हें ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे के लिए जिम्मेदार ठहराती है, जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है।"

 

कनाडा ने नहीं दिया एक भी सबूत

केंद्र सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सितंबर 2023 में भारत पर कई आरोप लगाए थे और हमने कई बार उनसे सबूत देने का अनुरोध किया, लेकिन इसके बावजूद कुछ भी साझा नहीं किया गया है। सरकार ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि जांच के बहाने राजनीतिक लाभ के लिए भारत को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?